होम / साक्षात्कार / जनरल वी.के. सिंह ने कुछ यूं मांगी मीडिया से माफी, रखा अपना पक्ष...
जनरल वी.के. सिंह ने कुछ यूं मांगी मीडिया से माफी, रखा अपना पक्ष...
<p style="text-align: justify;"><strong>समाचार4मीडिया ब्यूरो</strong></p> <div dir="ltr"> <p class="rtejustify" style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के.सिंह ने मीडिया पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। 'प्रेस्टीट्यूट' शब्द का प्रयोग करने को लेकर आलोचनाओं का सामना करने वाले केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने इंडिय
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के.सिंह ने मीडिया पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। 'प्रेस्टीट्यूट' शब्द का प्रयोग करने को लेकर आलोचनाओं का सामना करने वाले केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने इंडिया टीवी पर रजत शर्मा द्वारा प्रसारित किए जाने वाले शो ‘आप की अदालत’ में माफी मांगी। उन्होंने कहा कि जिम्मेदाराना और सही मीडिया यदि यह सोचती है कि मेरे एक शब्द से उन्हें आघात हुआ है तो मैं उस मीडिया से माफी मांगता हूं, लेकिन उस मीडिया से नहीं जिन्होंने गलत किया है।
वी.के. सिंह ने मीडिया समूह के लिए इस शब्द का इस्तेमाल कभी नहीं किए जाने की दलील देते हुए कहा कि उनका मानना है कि मीडिया का 95 फीसदी हिस्सा अपना काम जिम्मेदारी और सही रूप में करता है और उनके ये शब्द उनके लिए नहीं थे। सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति पर मैंने हमला किया था ट्विटर पर उसका नाम भी दिया था।
सिंह ने कहा कि प्रेरित अभियान चलाने वाले मीडिया के छोटे धड़े को छोड़कर बाकी से माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके प्रेस्टिट्यूट शब्द का गलत मतलब निकाला है, उनके इस शब्द का मतलब उस पत्रकार से था जिसकी कलम किसी कार्य के लिए बिकाऊ है, और इसका दूसरा मतलब नहीं है।
पाकिस्तान डे के मौके पर पाकिस्तान हाई कमिशन में हुए फंक्शन में जनरल वी के के सिंह भी मौजूद थे। कुछ चैनलों ने उस वक्त वी.के. सिंह की जोर शोर से निंदा की क्योंकि पाकिस्तान हाई कमिशन के फंक्शन में कश्मीरी अलगाववादी भी मौजूद थे, इसके बाद जनरल वी.के. सिंह ने ‘डिस्गस्ट’ और ड्यूटी पर कई ट्वीट किए। इन शब्दों को लेकर भी रजत शर्मा ने उनसे सवाल किए जिस पर उन्होंने कहा कि इन शब्दों में केवल परिभाषाएं दी गई थीं लेकिन मीडिया ने उसे तोड़ा-मरोड़ा। डिस्गस्ट इसलिए प्रयोग किया था मीडिया पूरे दिन से तोड़-मरोड़ कर एक ही चला रहा था। उन्होंने कहा कि समारोह से बाहर निकलते ही उनके लिए पैनल्स तैयार थे डिस्कस करने के लिए। एक पैनल में तो यहां तक कहा गया कि जनरल वी.के. सिंह गए तो सेना का मोराल गिर जाएगा। ये कितनी बेतुकी और युक्तसंगत बात है।
उन्होंने कहा कि जब आपके (मीडिया) पास इस चीज की प्रभावकारी शक्ति है कि आप लोगों के बेडरूम में जाकर एक तथ्य प्रकट कर सकते हैं तो आप तथ्य बताए न कि अपने मन से उसमें कुछ जोड़कर चीजें बताएं।
उन्होंने बताया कि मीडिया का एक छोटा सा हिस्सा है जो बेतुकी खबरे देता है और इसके लिए उन्होंने 2013 में गृह मंत्रालय में एक शिकायत भी दर्ज की थी, जिसमें उन लोगों को नामांकित किया गया जिन्होंने ऐसी खबरें दीं, जो गोपनीय थीं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि इन लोगों तक ये खबरें कैसे पहुंची। लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि उस समय के गृहमंत्री ने उस शिकायत को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास भेज दिया, उस समय मंत्रालय मनीष तिवारी के अधीन था और उस शिकायत को उन्होंने काफी दिनों तक दबाकर रखी और फिर कहीं और चली गई। यदि उस पर कार्रवाई होती तो उन पर ऐसे सवाल नहीं उठते।
यहां देख सकते हैं वी.के.सिंह का पूरा इंटरव्यू :
(समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
टैग्स