होम / साक्षात्कार / पत्रकारों के प्रशिक्षण पर बोले सूचना-प्रसारण राज्यमंत्री राजवर्धन सिंह राठौर
पत्रकारों के प्रशिक्षण पर बोले सूचना-प्रसारण राज्यमंत्री राजवर्धन सिंह राठौर
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। सरकार अब जल्द ही न्यूज चैनलों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ा सकती है। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने सीआईआई के एक कार्यक्रम में इस बात के संकेत दिए हैं। राठौर ने कहा कि सरकार न्यूज चैनलों में और अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने के मुद्दे पर विचार कर रही है। भारतीय उद्योग
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। सरकार अब जल्द ही न्यूज चैनलों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ा सकती है। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने सीआईआई के एक कार्यक्रम में इस बात के संकेत दिए हैं। राठौर ने कहा कि सरकार न्यूज चैनलों में और अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने के मुद्दे पर विचार कर रही है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक समारोह में राठौड़ ने यह जानकारी दी। उन्होंने मीडिया और मनोरंजन उद्योग के प्रतिनिधियों से कहा, ‘मैं नहीं कह सकता कि एक समय सीमा में इस काम को कर लिया जाएगा लेकिन सही बात तो यह है कि हमने इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया है, मतलब कि हमने इस दिशा में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है।’ गौरतलब है कि नियमों के तहत न्यूज और समसामयिक टीवी चैनलों के अपलिंकिंग की मंजूरी देने में 26 फीसदी एफडीआई की अनुमति है। समाचारों की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान नहीं दिए जाने और न्यूज चैनलों के पास धन की कमी होने संबंधी मुद्दे का जिक्र करते हुए राठौर ने कहा कि यह भी एक कारण है कि पत्रकारों के प्रशिक्षण में बहुत अधिक निवेश नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि हम एक उभरता राष्ट्र हैं और इसे देखते हुए हमें लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमें ऐसे समाचारों की जरूरत है जिनकी बेहद उच्च गुणवत्ता हो। और इसलिए खुद पत्रकारिता की गुणवत्ता में निवेश की जरूरत है। राठौर ने निजी एफएम रेडियो पर समाचारों को अनुमति दिए जाने की मांग के संबंध में कहा कि बदलते समय के साथ नीतियां भी बदल रही हैं। उन्होंने कहा, एक समय था जब निजी रेडियो पर कोई समाचार नहीं होते थे लेकिन अब फेज 3 के विस्तार के साथ इसमें बदलाव आया है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स