होम /
साक्षात्कार /
न्यूज ब्रॉडकास्टर्स ने त्योहारी सीजन से जताई यह उम्मीद...
न्यूज ब्रॉडकास्टर्स ने त्योहारी सीजन से जताई यह उम्मीद...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
त्योहारी सीजन में हर साल की तरह बड़े-बड़े विज्ञापन देने के साथ ही मार्केटर्स पारंपरिक मीडिया (traditional media) पर भी इस साल बड़ा दांव लगा रहे हैं। विज्ञापन खर्च (ad spends) के मामले में ई-कॉमर्स, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स, रीयल एस्टेट जैसे सेक्टर काफी आगे चल रहे हैं।
पिछली साल ई-कॉमर्स बिल्कुल नया
समाचार4मीडिया ब्यूरो
9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
त्योहारी सीजन में हर साल की तरह बड़े-बड़े विज्ञापन देने के साथ ही मार्केटर्स पारंपरिक मीडिया (traditional media) पर भी इस साल बड़ा दांव लगा रहे हैं। विज्ञापन खर्च (ad spends) के मामले में ई-कॉमर्स, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स, रीयल एस्टेट जैसे सेक्टर काफी आगे चल रहे हैं।
पिछली साल ई-कॉमर्स बिल्कुल नया था और इसने विभिन्न प्रमुख चैनलों पर जबर्दस्त विज्ञापन दिया था। इस साल भी इस इंडस्ट्री ने अपनी पुरानी स्थिति बरकरार रखी है। विज्ञापन के सभी प्रारूपों (all the forms of advertising) में ई-कॉमर्स सबसे ज्यादा बढ़त बनाए हुए है।
एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ने विभिन्न न्यूज ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत कर जानना चाहा कि वर्तमान स्थिति को लेकर वह क्या सोचते हैं और इस सीजन में रेवेन्यू के मामले में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी, इसको लेकर उनका क्या अनुमान है।
पेश हैं इस बातचीत के कुछ अंश:
आईटीवी नेटवर्क (iTV Network) के मैनेजिंग डायरेक्टर कार्तिकेय शर्मा मानते हैं कि रेवेन्यू के प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर अनुमान लगाना कठिन है। उन्होंने कहा, ‘यह समय काफी अच्छा चल रहा है। ई-कॉमर्स और मोबाइल कंपनियां इस बार फिर बहुत खर्चा कर रही हैं और उन्होंने लोगों को चकित कर दिया है। यह बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था का एक नजारा है।’
इंडिया टीवी (India TV) की एमडी और सीर्इओ रितु धवन ने कहा, ‘इस बार त्योहारी सीजन बहुत अच्छा जा रहा है और इस साल वित्तीय वर्ष के मुकाबले बिजनेस के क्षेत्र में रेवेन्यू में काफी बढ़ोतरी की उम्मीद है। बिजनेस में साल दर साल (YoY) के अनुसार 18 से 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।’ उन्होंने कहा, ‘विज्ञापन की ग्रोथ काफी बढ़ी है और इस साल भी ई-कॉमर्स और आटोमोबाइल सेक्टर दूसरे सेक्टरों के मुकाबले ज्यादा खर्च कर रहा है।’
एनडीटीवी ग्रुप (NDTV Group) के एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन केवीएल नारायण राव ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि यह सीजन काफी अच्छा रहेगा और अर्थव्यस्था में बढ़त रहने के कारण रेवेन्यू में भी काफी उछाल आएगा।’
नाम न छापने की शर्त पर एक और बड़े ब्रॉडकास्टर्स ने कहा, ‘यदि हमें 15 प्रतिशत की ग्रोथ मिलती है तो यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात होगी, क्योंकि पिछली साल चुनाव थे। मुझे नहीं लगता कि बहुत ज्यादा ग्रोथ होगी। ई-कॉमर्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर इस बार काफी खर्चा कर रहे हैं।’
बीएजी नेटवर्क (BAG Network) की सीईओ और एमडी अनुराधा प्रसाद मानती हैं कि ग्रोथ के मामले में इस बार त्योहारी सीजन औसत ही रहेगा। उन्होंने कहा, ‘इस साल ई-कॉमर्स विज्ञापन पर सबसे ज्यादा खर्च करेगा और उसके बाद ऑटोमोबाइल का नंबर रहेगा। हमें इस साल 10-11 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद है।’
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स