होम / साक्षात्कार / गलत स्पेलिंग के चलते पत्रकार बन गए शेखर गुप्ता
गलत स्पेलिंग के चलते पत्रकार बन गए शेखर गुप्ता
समाचार4मीडिया ब्यूरो पंजाब यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने स्टूडेंट्स के साथ संवाद किया। शेखर ने उन्हें न सिर्फ पत्रकारिता के बारे में कई तथ्य बताए, वहीं उनके कई सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके पर शेखर गुप्ता ने स्टूडेंट्स को अपने करियर की शुरुआत के बारे में
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो पंजाब यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने स्टूडेंट्स के साथ संवाद किया। शेखर ने उन्हें न सिर्फ पत्रकारिता के बारे में कई तथ्य बताए, वहीं उनके कई सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके पर शेखर गुप्ता ने स्टूडेंट्स को अपने करियर की शुरुआत के बारे में भी बात की। शेखर गुप्ता ने स्टूडेंट्स को अपने पत्रकार बनने की कहानी सुनाई तो सब चौंक गए। शेखर गुप्ता ने बताया कि बोटनी का रिजल्ट आने के बाद डीएमसी देखी तो नंबर देख खुशी का ठिकाना न रहा, लेकिन जैसे ही नजर डीएमसी में लिखे नाम की shekhar की बजाए sheikhar गलत स्पेलिंग पर पड़ी तो खुशी छूमंतर हो गई। बाद में पेरेंट्स की सलाह के बाद पीयू में स्पेलिंग ठीक करवाने पहुंचा। नाम ठीक करवाने के लए बाबू चक्कर पर चक्कर लगवाए जा रहे थे। यहां वहां भेजा जा रहा था तभी नजर कैंपस में लगे पत्रकारिता के टेस्ट की जानकारी देने वाले बोर्ड पर पड़ी। सोचा नाम तो पता नहीं कब ठीक होगा टेस्ट ही दे दिया जाए। टेस्ट क्लीयर हो गया और पत्रकारिता का सफर शुरू होकर इस मुकाम तक पहुंच गया। शेखर गुप्ता ने पत्रकारिता में आने की अपनी यह कहानी पंजाब यूनिवर्सिटी केभटनागर ऑडिटोरियम में बयां की। गुप्ता पीयू केही एलुमनी हैं। वह 1975-76 बैच से पासआउट हैं।
टैग्स