होम / साक्षात्कार / जीएसटी बिल के पक्ष में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन, उदय शंकर ने की अपील
जीएसटी बिल के पक्ष में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन, उदय शंकर ने की अपील
समाचार4मीडिया ब्यूरो गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) बिल को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के बीच गतिरोध बरकरार है। इस बिल को राज्य सभा की चयन समिति (Select Committee) के पास भेजा गया था लेकिन वहां से इसे मंजूरी नहीं मिली, क्योंकि राज्य सभा में एनडीए (NDA) के पास बहुमत नहीं है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) बिल को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के बीच गतिरोध बरकरार है। इस बिल को राज्य सभा की चयन समिति (Select Committee) के पास भेजा गया था लेकिन वहां से इसे मंजूरी नहीं मिली, क्योंकि राज्य सभा में एनडीए (NDA) के पास बहुमत नहीं है। ।
इस मामले में ताजा घटनाक्रम के तहत मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस बिल को पास कराने के लिए सरकार सितंबर में संसद का विशेष सत्र बुलाने जा रही है।
इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (IBF) के प्रेजिडेंट उदय शंकर ने एक बयान में कहा, ‘यह जानकर कि सरकार इस बिल को पास कराने के लिए सितंबर के दूसरे हफ्ते में संसद का विशेष सत्र बुलाने की सोच रही है, भारतीय ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर काफी खुश है। इस सेक्टर के लोगों की तरह से मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह जीएसटी बिल लागू कराने को लेकर अपनी कार्रवाई जारी रखे। क्योंकि इससे अलग-अलग टैक्स की जगह एक ही टैक्स लगेगा, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।’
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स