होम / मीडिया फोरम / अब कानपुर में मिली कोरोना संक्रमित पत्रकार
अब कानपुर में मिली कोरोना संक्रमित पत्रकार
यूपी के कानपुर में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है और यहां कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को एक महिला पत्रकार में भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
यूपी के कानपुर में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है और यहां कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को यहां एक साथ फिर 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से एक महिला पत्रकार भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्नाव-कानपुर सीमा के पास गंगाघाट के मदनी नगर की मूल निवासी पत्रकार को कानपुर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार किए गए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों को भी कानपुर ले जाया गया है, जहां इन सभी को क्वारंटीन में रखा गया है और उनके टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पांच दिन पहले महिला पत्रकार ने तेज बुखार होने की बात कही थी, जिसके बाद वह इलाज कराने कानपुर मेडिकल कॉलेज गई थीं। लेकिन डॉक्टरों ने मात्र फ्लू कहकर उन्हें दवाएं दे दीं और उनका टेस्ट करने से इनकार कर दिया। बाद में उन्होंने अधिकारियों से इसकी शिकायत की, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया और रविवार रात मिली रिपोर्ट के जरिए कोविड-19 के पॉजिटिव होने की बात पता चली।
टैग्स महिला पत्रकार कोविड-19 कानपुर