होम / मीडिया फोरम / AFMEC के प्रेजिडेंट पूरन डावर ने उठाया बड़ा मुद्दा, सरकार के सामने रखी ये मांग

AFMEC के प्रेजिडेंट पूरन डावर ने उठाया बड़ा मुद्दा, सरकार के सामने रखी ये मांग

पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस (कोविड-19) का असर उद्योग-धंधों पर भी दिखाई देने लगा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस (कोविड-19) का असर उद्योग-धंधों पर भी दिखाई देने लगा है। कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण तमाम उद्योग धंधे बंद पड़े हुए हैं। इससे आगरा का जूता निर्यात उद्योग भी काफी प्रभावित हो रहा है। इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मानें तो लॉकडाउन के बाद भी जूता निर्यात इकाइयों के खुलने की संभावनाएं न के बराबर दिखाई दे रही हैं।

बता दें कि जूता उद्योग के तहत आगरा से 3500 करोड़ रुपए का सीधा और 1500 करोड़ का डीम्ड निर्यात होता है। (डीम्ड निर्यात का मतलब उस लेनदेन से है, जिनमें सामान की उन उपयोगकर्ताओं को आपूर्ति की जाती है जो देश नहीं छोड़ते हैं और ऐसी आपूर्ति के लिए भुगतान या तो भारतीय मुद्रा में या विदेशी मुद्रा में प्राप्त होता है)। यानी कि यहां से कुल 500 करोड़ का निर्यात होता है। इस उद्योग से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से करीब चार लाख लोग जुड़े हुए हैं और यह उनकी जीविका का प्रमुख साधन है। इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों को हर साल करीब 500 करोड़ रुपए मजदूरी और सैलरी के रूप में दिए जाते हैं।

फिलहाल हालत यह है कि उद्योग पूरी तरह बंद हैं। जो माल पहुंच चुके हैं वे यूरोप व  अमेरिका बंद होने के कारण बीच में रुके हैं। उनका भुगतान रोक दिया गया है। तीन महीने के बाद वह भी आधे डिस्काउंट पर बात करते हैं। कुछ माल विदेशी बंदरगाहों पर पड़ा है तो कुछ मुंबई बंदरगाह पर। कुछ बना हुआ माल इकायों में पड़ा है। कुछ के ऑर्डर कैंसिल हो चुके हैं। कच्चा माल आ चुका है और निर्यात ऑर्डर कैंसिल हो चुके हैं। निर्यात के लिहाज से पूरे वर्ष में बामुश्किल 30 प्रतिशत  निर्यात की ही संभावना है।

ऐसे में निर्यातक संस्था ‘आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट्स चैंबर’ (एएफएमईसी) का कहना है कि सरकार की सहायता के बिना अप्रैल ही नहीं, अगले तीन माह तक सैलरी-मज़दूरी देना असंभव है और राज्य एवं केंद्र सरकार को उद्योगों को पुनरस्थापित करना होगा।

‘एएफएमईसी’ ने इस मामले में राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि वह केंद्र सरकार को यथास्थित से अवगत कराए। ‘एएफएमईसी’ का यह भी कहना है कि बिजली बिल मात्र प्रयोग के आधार पर ही होना चाहिए और किसी भी तरह का न्यूनतम चार्ज व फ़िक्स चार्ज न लिया जाए।

इस बारे में ‘एएफएमईसी’ के प्रेजिडेंट पूरन डावर का कहना है कि सरकार को उसी प्रतिभूति पर टर्न ओवर का 10 प्रतिशत ऋण वेतन के लिए और वर्तमान लिमिट का 50 प्रतिशत तरलता (लिक्विडिटी) के लिए बिना ब्याज के देना होगा, जिसे पांच वर्ष में किस्तों में भुगतान की व्यवस्था हो, अन्यथा निर्यात क्षेत्र पुनरस्थापित नहीं हो सकता।

पूरन डावर का यह भी कहना है, ‘यदि सरकार समय से व्यवस्थाएं करती है तो आने वाले समय में न केवल उद्योग उबर सकते हैं, बल्कि अर्थव्यवस्था और ऊंचे स्तर पर पहुंच सकती है। निश्चित ही यह समय है जब भारत विश्व उत्पादन के लिये चीन का स्थान ले सकता है। इस समय सरकार को आगे बढ़कर कदम उठाने होंगे।


टैग्स पूरन डावर लॉकडाउन कोविड-19 कोरोनावायरस एएफएमईसी
सम्बंधित खबरें

दुनिया को अलविदा कह गईं वरिष्ठ पत्रकार इरा झा

18 अक्टूबर की दोपहर उन्होंने दिल्ली स्थित ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ (AIIMS) में अंतिम सांस ली। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी मृत्यु की वजह कार्डियक अरेस्ट है।

3 hours from now

बढ़ते ऑनलाइन स्कैम से निपटने के लिए सरकार व Meta ने मिलाया हाथ

सूचना-प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने गुरुवार को 'स्कैम से बचो' (Scam se Bacho) नामक राष्ट्रीय उपयोगकर्ता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।

2 hours ago

DPDP एक्ट के तहत सरकारी संस्थानों पर भी लागू होंगी डेटा सुरक्षा की जिम्मेदारियां: MeitY

भारत सरकार ने हाल ही में 'डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) एक्ट, 2023' के तहत डेटा फिड्यूशरी की जिम्मेदारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।

3 hours ago

नोएडा मीडिया क्लब ने 'फ्री स्पीच' अवॉर्ड के लिए आवेदन मांगे, जानिए कैसे करें एंट्री

नोएडा मीडिया क्लब ने 'फ्री स्पीच' अवॉर्ड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों से आवेदन मांगे हैं। इस बार यह अवॉर्ड 5 श्रेणियों में 15 पत्रकारों को दिया जाएगा।

2 days ago

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर

लंबे समय से बीमार चल रहे अशोक माथुर ने जयपुर में ली अंतिम सांस, बीकानेर के मेडिकल कॉलेज को सौंपी जाएगी उनकी पार्थिव देह

3 days ago


बड़ी खबरें

‘ZEE’ के बोर्ड ने MD और CEO के पद पर पुनीत गोयनका की पुनर्नियुक्ति को दी मंजूरी

यह नियुक्ति एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी और पांच साल के लिए होगी। हाल ही में हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

3 hours from now

'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी, कंगना रनौत ने कही ये बड़ी बात

कंगना ने हाल ही में अनाउंस किया कि वे जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगी। कंगना ने इतना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया।

44 minutes from now

हजारों मौतों के लिए हमास के अलावा ईरान और कतर भी जिम्मेदार : राजीव सचान

सिनवार सोफे पर बैठे दिख रहा है और ड्रोन को देखकर सिनवार ने उस पर हमले की कोशिश भी की, लेकिन आखिरकार याह्या सिनवार को ढेर कर दिया गया।

15 minutes from now

इस मसले पर बोले अमिताभ अग्निहोत्री : यह परिवर्तन शुभ, संविधान की जय है

पहली बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने भारत की एकता अखंडता को महफूज रखने और भारत के संविधान के पालन की शपथ ली है। यह परिवर्तन शुभ है, यह संविधान की जय है।

9 minutes ago

स्वाति चतुर्वेदी ने कसा अजित डोभाल पर तंज : विष्णु शर्मा ने दिया करारा जवाब

अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, भारतीय रॉ अधिकारी रहे विकास यादव ने पिछले साल गर्मियों में सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश रची।

26 minutes ago