होम / मीडिया फोरम / इस मंच पर दिखे प्रतिभाओं के विविध रूप, हुआ सम्मान

इस मंच पर दिखे प्रतिभाओं के विविध रूप, हुआ सम्मान

काव्य पाठ से कलाकारों ने मन मोहा, डॉ. आरपी चतुर्वेदी की किताब ‘तेरे लिए’ का भी विमोचन किया गया

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago

देश की स्वतंत्रता के 73 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में ताज लिटरेचर क्लब और जलवा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आगरा की विजयनगर कॉलोनी स्थित आगरा पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में 11 अगस्त की अपराह्न 4 बजे से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत विचार गोष्ठी  और अचीवर अवार्ड समारोह’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि  ताज लिटरेचर क्लब के चेयरमैन राजकुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि पवन आगरी, डॉ. ह्रदेश चौधरी, प्रदीप खंडेलवाल, दिवाकर तिवारी, अमित त्रिवेदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और राष्ट्रगान के द्वारा किया। सरस्वती वंदना अंशु प्रधान ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन ताज लिटरेचर क्लब की संस्थापिका भावना वरदान शर्मा ने किया। विचार गोष्ठी का विषय था, ‘सोशल मीडिया का आज के राजनीतिक परिदृश्य में योगदान।‘ कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करने वालों को अचीवर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इसके तहत साहित्य के क्षेत्र में पम्मी सदाना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में  रेणुका डंग और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता के लिए महेश शर्मा को सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम की दूसरी श्रंखला में ताज लिटरेचर क्लब द्वारा काव्य संध्या का आयोजन किया गया। डॉ. आरपी चतुर्वेदी. नरेश चंद्रा, तृषा अग्रवाल, श्रेय वर्मा, अनुराधा शर्मा आदि ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कविताओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में डॉ. आरपी चतुर्वेदी की किताब ‘तेरे लिए’ का भी विमोचन किया गया। उनकी किताब कृष्ण भक्ति पर आधारित ब्रजभाषा के छंदों का काव्य संकलन है। कार्यक्रम में पम्मी सदाना ने कहा, ‘आज का मीडिया बहुत प्रबल है। ये केवल टेलिविजन या प्रिंट मीडिया तक सीमित नहीं है, वरन मोबाइल के रूप में प्रत्येक के हाथ में उपलब्ध है। बात क्षण भर में देश-विदेश तक पहुंच जाती है। 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं यही संदेश देना चाहती हूं कि तुम रक्त बहा लो, या फिर धमका लो, ये पग अब नहीं थमेंगे, ये पग अब नहीं रुकेंगे!’

विनोद भारद्वाज ने कहा, ‘सोशल मीडिया ने सबको अपनी बात कहने का मौका दिया है और परंपरागत मीडिया का एकाधिकार खत्म कर दिया है। परंपरागत और मेनस्ट्रीम मीडिया के लिए समय है कि वह सचेत हो जाएं और सही दिशा में चलें, अब उनकी मनमानी नहीं चलेगी। कोई भी खबर छिपाई नहीं जा सकेगी और न ही एक तरफा बात कही जा सकती है। मीडिया का कर्तव्य है कि वह किसी पार्टी की आवाज न बने और पत्रकारिता के सिद्धांतों को प्रतिपादित करे। लोग टि्वटर, फेसबुक, वॉट्सऐप का सावधानी से प्रयोग करें और विश्वसनीय सूत्र से जानकारी मिलने के बाद ही शेयर करें, क्योंकि इससे लोगों की राजनीतिक विचारधारा पर गहरा प्रभाव पड़ता है। गलत खबरों से खबरों की विश्वसनीयता कम होगी और खबरों के माध्यमों की संदिग्धता बनी रहेगी।’

 कार्यक्रम की संचालिका भावना वरदान शर्मा ने कहा, ‘सोशल मीडिया के जमाने में लेखकों और साहित्यकारों का दायित्व है कि वे अपना रोल अच्छी तरह से निभाएं और साहित्यकार समाज में चेतना पैदा करने वाले लेख लिखें। वहीं, रेणुका डंग ने कहा, ‘हर चीज का अच्छा और बुरा पहलू होता है। दोनों को स्वीकारें और अपने विवेक का इस्तेमाल करें। सोशल मीडिया द्वारा नकारात्मकता फैलाने वाली खबरों को फैलने से रोकने की दिशा में काम करने की जरूरत है। इसके अलावा महेश शर्मा का कहना था,‘ सोशल मीडिया का प्रयोग विवेक के साथ करें। गलत खबरों को फैलाने से रोकें और वॉट्सऐप जैसे माध्यमों को विचारों के आदान-प्रदान के लिए रखें, न कि फेक न्यूज के लिए।’ प्रदीप खंडेलवाल ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा माध्यम है।

कार्यक्रम में दिवाकर तिवारी का कहना था, ‘सोशल मीडिया ने लोगों को अपनी बात कहने का माध्यम दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से न केवल विरोध दर्ज कराया जा सकता है, बल्कि सच को भी सामने लाया जा सकता है।’ अमित त्रिवेदी ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर अच्छे और बुरे हर तरह के अनुभव होते हैं। आज के समय में इसकी एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है।’ धन्यवाद जलवा ग्रुप के डायरेक्टर सचिन शुभ शर्मा ने दिया। कार्यक्रम में श्याम दीक्षित, सुरेश, अजय कौशल, गोपालशरण गोस्वामी, वीना शर्मा, सुनीता सारस्वत, आदर्श नंदन गुप्त आदि की उपस्थिति रही।


टैग्स डॉ. ह्रदेश चौधरी ताज लिटरेचर क्लब पवन आगरी जलवा ग्रुप सोशल मीडिया समिट अचीवर अवॉर्ड समारोह
सम्बंधित खबरें

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का आरोप

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) से जुड़े एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

2 days ago

डॉ. कर्ण सिंह के सार्वजनिक जीवन में 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

लगभग उसी समय डॉ. सिंह ने अपने निजी जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया, उन्होंने नेपाल की कुलीन राजकुमारी यशोराज्य लक्ष्मी से विवाह किया। वे दोनों शालीनता और गरिमा के उदाहरण थे।

4 days ago

पत्रकारों की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग पर एफआईआर दर्ज करना अनुचित: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार की आलोचना मात्र के आधार पर पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।

5 days ago

‘जी मीडिया’ ने मोना जैन और पूजा दुग्गल को दी विदाई, यहां देखें फेयरवेल की झलकियां

मोना जैन यहां चीफ रेवेन्यू ऑफिसर और पूजा दुग्गल एचआर हेड के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले ही मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

6 days ago

‘भारत एक्सप्रेस’ के CMD उपेंद्र राय 'राष्ट्र चेतना अवॉर्ड' से सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से आयोजित चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

6 days ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

4 hours from now

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

14 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago