होम / मीडिया फोरम / कला संसार को कारोबार से जोड़ने की हुई अनूठी पहल, जुटीं कई हस्तियां

कला संसार को कारोबार से जोड़ने की हुई अनूठी पहल, जुटीं कई हस्तियां

वरिष्ठ पत्रकार और फिल्मकार राजेश बादल ने ऐसे कार्यक्रमों को समूचे देश में विस्तार देने की जरूरत पर जोर दिया

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

हिन्दुस्तान के मौजूदा सन्दर्भ में आज कला को कारोबार से जोड़ने की आवश्यकता है। भारतीय संस्कृति में जीवन के प्रत्येक रंग को कला ने प्रभावित किया है, इसलिए कला को आज उद्यम से अलग करके नहीं देखा जा सकता। यह विचार नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (एनएसआईसी) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राम मोहन मिश्रा ने दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में जानी मानी सूफी गायिका सोनम कालरा की प्रस्तुति के बाद प्रकट किए।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई)  मंत्रालय के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल मेलोडी फाउंडेशन ने किया था। इस अवसर पर एमएसएमई के सचिव डॉ. एके पांडा ने इस अनूठी पहल की सराहना की। गौरतलब है कि भारत में इस तरह के आयोजनों की अवधारणा राममोहन मिश्रा ने ही विकसित की है। इसमें कला और कारोबार के अन्तर्निहित रिश्तों को सार्वजनिक मंच दिया जाता है। 

फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष और फिल्मकार राजेश बादल ने मौजूदा माहौल में सूफी भावना का महत्त्व बताया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को समूचे देश में विस्तार देने की जरूरत पर जोर दिया। फाउंडेशन की प्रोग्राम निदेशक पलक आहूजा और संयुक्त सचिव पूजा जैन ने समन्वय और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली।

फाउंडेशन के महासचिव डॉ. हरीश भल्ला ने इस आयोजन की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में कला और कारोबार का रिश्ता सदियों से रहा है। यह इस देश में देह और आत्मा जैसे संबंध की तरह है। तभी तो ढोलक बनाने वाला खुद भी अच्छी ढोलक बजाता है। मृदंग और तबला बनाने वाला उन्हें बजाकर दिखाता है।

उन्होंने कहा कि यही हाल सारंगी,  डफली, हारमोनियम, मंजीरे, खड़ताल, जल तरंग, बांसुरी और मटकी बजाने वालों का है। इन संगीत के उपकरणों को दिल के तारों से जोड़कर लोगों को सम्मोहित कर देने वाले कलाकारों को तो सारी दुनिया जानती है, लेकिन उन कला-शिल्पियों को कौन जानता है,जो कलाकारों के लिए इन वाद्ययंत्रों का निर्माण करते हैं। ठीक वैसे ही जैसे हम खादी के कपड़े,हथकरघे के दुशाले, शॉल, हस्तशिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प को कला से तो जोड़ देते हैं, लेकिन उन सैकड़ों अनाम शिल्पकारों को याद नहीं रखते। ऐसे कलाकारों को अब नेपथ्य में नहीं, मंच पर लाने की आवश्यकता भी है।

इन्हीं विचारों के संगम से उपजी शाम दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सैकड़ों लोगों के लिए कभी न भूलने वाली शाम बन गई। इस कार्यक्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के निदेशक सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी, क्रिकेटर बिशनसिंह बेदी, पंजाब के मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस इकबाल अहमद, भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अजय चौधरी, शिक्षाविद कैप्टन एलएस बहल, जानी मानी गायिका रश्मि अग्रवाल,कनाडा से आईं डॉ. स्नेह ठाकुर जैसे अनेक संगीत रसिक, सूफियाना संस्कारों में पले-बढ़े लोग मौजूद थे।


टैग्स इंडिया इंटरनेशनल सेंटर सोनम कालरा इंटरनेशनल मेलोडी फाउंडेशन
सम्बंधित खबरें

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर

लंबे समय से बीमार चल रहे अशोक माथुर ने जयपुर में ली अंतिम सांस, बीकानेर के मेडिकल कॉलेज को सौंपी जाएगी उनकी पार्थिव देह

19 hours ago

युवाओं की नैतिकता बचाने के लिए इंटरनेट कंटेंट पर सख्त नियंत्रण जरूरी: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100वें स्थापना दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारतीय समाज, खासकर युवाओं के बीच नैतिक पतन पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

1 day ago

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का आरोप

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) से जुड़े एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

5 days ago

डॉ. कर्ण सिंह के सार्वजनिक जीवन में 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

लगभग उसी समय डॉ. सिंह ने अपने निजी जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया, उन्होंने नेपाल की कुलीन राजकुमारी यशोराज्य लक्ष्मी से विवाह किया। वे दोनों शालीनता और गरिमा के उदाहरण थे।

1 week ago

पत्रकारों की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग पर एफआईआर दर्ज करना अनुचित: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार की आलोचना मात्र के आधार पर पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।

1 week ago


बड़ी खबरें

'We Women Want' के इस मंच पर महिलाओं की उपलब्धियों को मिली नई पहचान

दिल्ली में हुए ‘वी वीमेन वांट’ के वार्षिक फेस्टिवल और अवॉर्ड्स में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व दिल्ली की सीएम आतिशी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।

17 hours ago

'वायकॉम18' व 'स्टार इंडिया' का विलय FY25 की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद

'वायकॉम18' (Viacom18) और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Star India Private Limited) का विलय वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है

21 minutes ago

 DTH ऑपरेटर्स ने TRAI से की लाइसेंस फीस में राहत की मांग, बोले- वित्तीय दबाव में हैं 

देश के प्रमुख DTH प्लेटफॉर्म्स जैसे- Tata Play और Dish TV ने ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) से अपनी वित्तीय समस्याओं पर चिंता जताई है।

7 minutes ago

अमित शाह हरियाणा के पर्यवेक्षक नियुक्त, अखिलेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात

हरियाणा की ऐतिहासिक जीत कितनी महत्वपूर्ण और बड़ी है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगता है कि विधायक दल की बैठक के लिए बतौर पर्यवेक्षक स्वयं गृह मंत्री अमित शाह जा रहे हैं।

2 hours ago

मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता बाला अरेस्ट, जाने पूरा मामला

मलयालम एक्टर बाबा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ उनकी एक्स वाइफ और सिंगर अमृता सुरेश ने शिकायत की थी

2 hours ago