होम / मीडिया फोरम / पत्रकारिता के विद्यार्थियों के साथ एंकर सोनिका सिंह ने साझा किए अपने अनुभव
पत्रकारिता के विद्यार्थियों के साथ एंकर सोनिका सिंह ने साझा किए अपने अनुभव
सोनिका सिंह ने भी अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की शुरुआत डीएवी कॉलेज से ही की है। सोनिका ने 'Jk24×7' न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 months ago
सोनिका सिंह को डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद, की तरफ़ से कॉलेज के नए सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया जहां उन्होंने पत्रकारिता की पढाई कर रहें छात्र- छात्रों से न सिर्फ बातचीत की बल्कि अपने अनुभव भी साझा किए।
सोनिका सिंह ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। मीडिया जगत में सामने आने वाली चुनौतियां के बारे में बताने के साथ ही ये भी समझाया कि कौन-कौन से नए अवसर उनके पास हैं, जहां वो खुद को आजमा सकते हैं। आपको बता दें कि सोनिका सिंह ने भी अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की शुरुआत डीएवी कॉलेज से ही की है।
सोनिका ने 'Jk24×7' न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। न्यूज़ 24, जी हिंदुस्तान और एबीपी गंगा में सोनिका एंकर की भूमिका निभा चुकी हैं। इंडिया डेली लाइव में सोनिका सिंह करगिल और लोंगेवाला बॉर्डर से बेस्ट प्रोग्राम कर चुकी हैं जिसमे उन्होंने दिखाया है कि भारतीय जवान कैसे बोर्डर पर दिन रात देश की सुरक्षा में तैनात रहते है और उनकी दिनचर्या क्या होती है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इंटरव्यू वो कर चुकी हैं जो उत्तराखंड के विकास कार्यों पर बेस्ड रहा। अयोध्या की रिपोर्टिंग उनके लिए भी बेहद खास है। इसी तरह से ग्राउंड रिपोर्टिंग में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। इंडिया डेली लाइव में अभी वो मॉर्निंग शो में अपनी भूमिका निभा रही हैं।
टैग्स मीडिया एंकर सोनिका सिंह डीएवी कॉलेज