होम / मीडिया फोरम / पत्रकारों के लिए अवॉर्ड्स जीतने का मौका, करना होगा ये काम

पत्रकारों के लिए अवॉर्ड्स जीतने का मौका, करना होगा ये काम

‘चरखा विकास संचार नेटवर्क’ की ओर से इन अवॉर्ड्स के तहत कुल पांच महीनों के लिए पांच प्रतिभागियों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

दिल्ली स्थित एनजीओ ‘चरखा विकास संचार नेटवर्क’ ने 'संजॉय घोष मीडिया अवार्ड्स 2019’ की घोषणा की है। इन अवॉर्ड्स के तहत उन पत्रकारों/लेखकों को मंच प्रदान किया जाएगा, जो ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में छिपी ऐसी प्रतिभाओं को उजागर करने का हौसला रखते हैं, जो मीडिया की नजरों से अब तक दूर रही है। इसके तहत कुल पांच महीनों के लिए पांच प्रतिभागियों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे।

प्रतिभागियों को देश के दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को प्रगति की मुख्यधारा में लाने के लिए गहरे शोध, ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे और समस्याओं पर बेहतर लेखन करते हुए उनकी आत्मनिर्भरता को प्रमुखता से उजागर करना होगा।

यह अवार्ड चरखा के संस्थापक संजॉय घोष के जज्बे से प्रेरित है, जिसमें उन्होंने मीडिया के रचनात्मक उपयोग के माध्यम से ग्रामीण हाशिए के समुदायों के सामाजिक और आर्थिक समावेश की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेखकों को ग्रामीण विशेषकर वंचित समुदायों की महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने और विकास की स्थिति को प्रतिबिंबित करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। शिक्षा में लैंगिक असमानता और  महिला के विरुद्ध क्रूरता विषय के तहत दो-दो जबकि ग्रामीण भारत में मातृ स्वास्थ्य देखभाल विषय पर एक अवॉर्ड दिया जाएगा।

इस अवॉर्ड का उद्देश्य क्षेत्रीय भाषा के प्रकाशनों, छोटे शहरों के पत्रकारों और लेखन में रुचि रखने वाले आवेदकों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। महिला पत्रकार भी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदकों को सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के विकास की चिंताओं के लिए प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए आलेख अथवा कार्य प्रस्तुत करने होंगे। चरखा के सभी पूर्व एवं वर्तमान प्रशिक्षित लेखक भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सामाजिक मुद्दों पर आधारित अपने प्रकाशित आलेख प्रस्तुत करने होंगे। वहीं, चरखा के पूर्व फेलो तथा ऐसे लेखक जो किसी अन्य फेलोशिप का लाभ उठा रहे हैं अथवा वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहे हैं, इसके पात्र नहीं हैं।

इन अवॉर्ड्स के लिए आवेदन अंग्रेजी या हिंदी भाषा में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। आवेदकों को आवेदन के साथ पिछले तीन वर्षों के कार्य अनुभव, शैक्षणिक योग्यता और पूर्व में प्राप्त पुरस्कार तथा फेलोशिप के विवरण के साथ अपना संक्षिप्त विवरण देना होगा। विषयगत क्षेत्र को रेखांकित करते हुए लगभग 800 शब्दों का एक प्रस्ताव देना होगा, जिसमें आवेदक काम करना चाहेगा। इसमें अध्ययन की विशिष्ट भौगोलिक स्थिति, कार्यप्रणाली, चयनित विषय की प्रासंगिकता के साथ-साथ देश में विकास की बड़ी बहस के लिए योगदान के बारे में विवरण शामिल होना चाहिए।

लेख अंग्रेजी, हिंदी या उर्दू में भेजे जा सकते हैं। आवेदन के साथ 2 प्रकाशित लेखों (पिछले दो महीने के दौरान प्रकाशित) की क्लिपिंग भेजान जरूरी है। एक प्रकाशित आलेख आवेदक की पसंद का भी सम्मिलित किया जा सकता है। संपर्क विवरण के साथ दो संदर्भ सहित आवेदन के अनुमोदन के लिए संपादक/संगठन प्रमुख का अनुशंसा पत्र भी भेजना होगा। स्वतंत्र पत्रकारों को अपने काम से परिचित किसी मीडिया संस्थान के संपादक या विशिष्ट मीडिया हस्तियों से सिफारिश के दो पत्र शामिल करने होंगे।

आवेदन टाइप किए होने चाहिए। हस्तलिखित अथवा अधूरे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी www.charkha.org पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र mario@charkha.org पर ईमेल द्वारा भेजे जा सकते हैं। विषय में ‘संजॉय घोष मीडिया अवार्ड-2019 के लिए आवेदन’ लिखना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए संस्था के मुख्य कार्यकारी मारियो नोरोन्हा के मोबाइल 07042293792 पर संपर्क किया जा सकता है। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2019 होगी। परिणाम 15 दिसंबर 2019 तक घोषित किए जाएंगे।


टैग्स संजॉय घोष मीडिया अवार्ड्स 2019 चरखा विकास संचार नेटवर्क
सम्बंधित खबरें

मशहूर फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का निधन, घर में मिला शव

प्रसिद्ध फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का बुधवार, 30 अक्टूबर की सुबह कोच्चि स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी उम्र 43 साल थी।

9 hours ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा को प्रार्थना सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘e4m’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

1 day ago

महिला पत्रकार ने CPI(M) नेता तन्मय भट्टाचार्य पर गोद में बैठने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। CPI(M) के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

2 days ago

काशी में ‘भारत एक्सप्रेस’ ने किया Mega Conclave, सीएमडी उपेंद्र राय ने कही ये बात

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी के अभूतपूर्व विकास की सराहना की। उपेंद्र राय का कहना था, ‘पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र बनने के बाद बनारस में पर्यटकों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है।'

4 days ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा

‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा

4 days ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

9 hours ago

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

5 hours ago

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

9 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

1 day ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

1 day ago