होम / मीडिया फोरम / 'बिहार बोले' पत्रिका के संपादक रवि आनंद का निधन
'बिहार बोले' पत्रिका के संपादक रवि आनंद का निधन
बिहार के वरिष्ठ पत्रकार और जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के बिहार मीडिया प्रभारी रवि आनंद का शुक्रवार को पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका निधन हो गया
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 month ago
बिहार के वरिष्ठ पत्रकार और जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के बिहार मीडिया प्रभारी रवि आनंद का शुक्रवार को पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकारिता जगत और उनके परिवार में शोक व्याप्त है।
रवि आनंद न केवल पत्रकारिता में अग्रणी थे, बल्कि 'बिहार बोले' नामक हिन्दी पाक्षिक पत्रिका के संपादक भी थे। इसके साथ ही वे रेरा कोर्ट के न्यायिक परिषद के सदस्य भी थे। उनके निधन पर जीकेसी द्वारा हाल ही में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शोकसभा में जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "रवि आनंद न केवल वरिष्ठ पत्रकार थे, बल्कि जीकेसी के बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी के रूप में भी उन्होंने अमूल्य योगदान दिया। उनका निधन पत्रकारिता और समाज दोनों के लिए एक बड़ी क्षति है।"
इस मौके पर कई प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक, प्रदेश उपाध्यक्ष निलेश रंजन, महासचिव संजय कुमार सिन्हा, संगठन सचिव बलराम श्रीवास्तव, राजेश कुमार डब्लू, अनिल कुमार दास, धनंजय प्रसाद, दिवाकर वर्मा, आशुतोष बृजेश, आदर्श कुमार और विवेक रंजन शामिल थे।
रवि आनंद दिल्ली और पटना के कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके थे। उनके निधन ने पत्रकारिता के क्षेत्र में एक शून्य छोड़ दिया है, जिसकी भरपाई करना कठिन होगा।
टैग्स निधन संपादक बिहार बोले रवि आनंद