होम / मीडिया फोरम / सवाल पूछने पर नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामने जोड़ लिए हाथ, फिर करने लगे 'सांकेतिक आरती'
सवाल पूछने पर नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामने जोड़ लिए हाथ, फिर करने लगे 'सांकेतिक आरती'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों और हाव-भाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों और हाव-भाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पहले बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान , फिर उस पर सफाई और हाव भाव को लेकर उठ रहे सवालों के बाद अब नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सामने हाथ जोड़ लिए हैं। सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है।
जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बाहर निकल रहे थे, इसी दौरान पत्रकारों ने उन्हें आवाज दी और कुछ पत्रकारों ने पूछा कि काहे (क्यों) नाराज हैं सर? इस पर नीतीश कुमार ने कोई उत्तर तो नहीं दिया, लेकिन पत्रकारों को सामने देखते ही नीतीश कुमार हाथ जोड़ने लगे। नीतीश कुमार ने सुरक्षाकर्मियों को किनारे कर पत्रकारों के आगे सिर झुका लिया और सांकेतिक आरती उतारने लगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसे बना ली मीडिया से दूरी। सबके सामने हाथ जोड़ने लगे। pic.twitter.com/ImfTJHiN0N
— Rajgeer Singh (@Rajgeersingh) November 14, 2023
इसके बाद नीतीश कुमार बिना किसी सवाल का जवाब दिए अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से निकल गए। नीतीश कुमार का यह व्यवहार देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरत में पड़ गया कि आखिर नीतीश कुमार ऐसा कर क्यों रहे हैं?
हालांकि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वह महावीर मंदिर में आरती के दौरान इधर-उधर देखते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कि वह कुछ ढूंढ रहे हैं।
आरती करते हुए किस बात को लेकर Confuse दिखे नीतीश कुमार?
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) November 13, 2023
पावापुरी महोत्सव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भगवान महावीर की पूजा की। नीतीश कुमार पूजा के दौरान अचानक कहां देखने लगे, देखिए।#NitishKumar #Bihar pic.twitter.com/5GmPFjQhyN
टैग्स पत्रकार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री