होम / मीडिया फोरम / MeitY ने तंजानिया के सूचना, संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ किया ये समझौता
MeitY ने तंजानिया के सूचना, संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ किया ये समझौता
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डिजिटल समाधान साझा करने के लिए तंजानिया के सूचना, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ एक समझौता किया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 months ago
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने डिजिटल समाधान साझा करने के लिए तंजानिया के सूचना, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ एक समझौता किया है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों देशों की डिजिटल परिवर्तनकारी पहल के कार्यान्वयन में निकट सहयोग व अनुभवों के आदान-प्रदान और डिजिटल प्रौद्योगिकी-आधारित समाधानों को बढ़ावा देना है।
इस समझौता ज्ञापन के जरिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) के क्षेत्र में जी2जी और बी2बी स्तर पर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन में विचार की गई गतिविधियों का वित्त पोषण उनके प्रशासन के नियमित संचालन आवंटन के माध्यम से किया जाएगा।
इस समझौता ज्ञापन में सूचना व संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने वाले बेहतर सहयोग की परिकल्पना की गई है।
गौरतलब है कि MeitY आईसीटी क्षेत्र में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने हेतु कई देशों एवं बहुपक्षीय एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहा है। हाल के वर्षों में, MeitY ने आईसीटी के क्षेत्र में सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न देशों के अपने समकक्ष संगठनों/एजेंसियों के साथ एमओयू/एमओसी/समझौता किया है। यह कदम देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने हेतु भारत सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया आदि जैसी विभिन्न पहलों के अनुरूप है।
पिछले कुछ वर्षों के दौरान, भारत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) के कार्यान्वयन में अग्रणी रहा है और उसने कोविड महामारी के दौरान भी जनता को सेवाओं की सफलतापूर्वक आपूर्ति सुनिश्चित की है। परिणामस्वरूप, कई देशों ने भारत के अनुभवों से सीखने और भारत के अनुभवों से सीखने हेतु उसके साथ समझौता ज्ञापन करने में रुचि दिखाई है।
टैग्स