होम / मीडिया फोरम / हत्या के आरोप में जिस फर्जी पत्रकार को खोज रही थी पुलिस, शव मिलने से आया नया मोड़

हत्या के आरोप में जिस फर्जी पत्रकार को खोज रही थी पुलिस, शव मिलने से आया नया मोड़

करीब दो दिन पूर्व मध्य प्रदेश में हाईवे पर नर्मदा नदी के पुल पर पुलिस को कार में एक युवती का शव बरामद हुआ था। बाद में उसकी पहचान अनिभा केवट (25) के रूप में हुई थी।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

मध्य प्रदेश में युवती की हत्या के आरोप में फरार चल रहे फर्जी पत्रकार के मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, अब आरोपी फर्जी पत्रकार का शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार सोमवार को उसका शव तिलवारा घाट के पास पानी में मिला है। बता दें कि करीब दो दिन पूर्व मध्य प्रदेश में हाईवे पर नर्मदा नदी के पुल पर पुलिस को कार में एक युवती का शव बरामद हुआ था। बाद में उसकी पहचान पेटीएम कंपनी की एम्प्लॉयी अनिभा केवट (25) के रूप में हुई थी।

कार की तलाशी में पुलिस को एक पिस्टल, एक कारतूस का खोखा, एक निजी न्यूज चैनल की माइक आइडी भी मिली थी। इसके साथ ही प्रेस लिखा एक परिचय पत्र भी मिला था, जिसमें बादल पटेल निवासी बिलपुरा अंकित है।

आरोप था कि बादल पटेल नामक इस युवक ने अनिभा की हत्या की है और वह युवती के शव को वहां छोड़ गया था। जांच में पुलिस के पता चला था कि अनिभा की हत्या त्रिकोणीय प्रेम संबंधों में की गई है। घटना के बाद से बादल फरार चल रहा था। पुलिस  उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

गौरतलब है कि पुलिस ने कुछ महीनों पूर्व इलाके में चल रहे फर्जी पत्रकारों के गिरोह का पर्दाफाश किया था। बादल भी इसी गिरोह का सदस्य था। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी और वह जेल भी गया था। पुलिस के अनुसार, बादल की अनिभा से दोस्ती थी। बादल के जेल जाने के बाद अनिभा की दोस्ती किसी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत एक युवक से हो गई थी।

जेल से बाहर आने के बाद बादल को जब इस बात का पता चला तो वह भड़क गया और उसने उक्त युवक की पिटाई भी कर दी थी। कुछ दिनों के बाद कंपनी ने उक्त मैनेजर का भोपाल ट्रांसफर कर दिया, इसके बाद भी वह अनिभा के संपर्क में था।

पुलिस के अनुसार, इसी बात से गुस्सा होकर बादल अपने साथ दोस्त की कार में अनिभा को घुमाने की बात कहकर ले गया और गोली मारकर उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गया। अब बादल का शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


टैग्स फर्जी पत्रकार पेटीएम बादल पटेल युवती की हत्या अनिभा केवट
सम्बंधित खबरें

नोएडा मीडिया क्लब ने 'फ्री स्पीच' अवॉर्ड के लिए आवेदन मांगे, जानिए कैसे करें एंट्री

नोएडा मीडिया क्लब ने 'फ्री स्पीच' अवॉर्ड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों से आवेदन मांगे हैं। इस बार यह अवॉर्ड 5 श्रेणियों में 15 पत्रकारों को दिया जाएगा।

15 hours ago

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर

लंबे समय से बीमार चल रहे अशोक माथुर ने जयपुर में ली अंतिम सांस, बीकानेर के मेडिकल कॉलेज को सौंपी जाएगी उनकी पार्थिव देह

1 day ago

युवाओं की नैतिकता बचाने के लिए इंटरनेट कंटेंट पर सख्त नियंत्रण जरूरी: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100वें स्थापना दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारतीय समाज, खासकर युवाओं के बीच नैतिक पतन पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

1 day ago

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का आरोप

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) से जुड़े एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

5 days ago

डॉ. कर्ण सिंह के सार्वजनिक जीवन में 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

लगभग उसी समय डॉ. सिंह ने अपने निजी जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया, उन्होंने नेपाल की कुलीन राजकुमारी यशोराज्य लक्ष्मी से विवाह किया। वे दोनों शालीनता और गरिमा के उदाहरण थे।

1 week ago


बड़ी खबरें

डिजिटल व टीवी के दौर में अखबारों की भूमिका को लेकर हमें समझनी होगी यह बात: राकेश शर्मा

वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ने समाचार4मीडिया से बातचीत में प्रिंट मीडिया की वर्तमान स्थिति, सरकार से जुड़ी नीतियों और डिजिटल युग में इसकी प्रासंगिकता बनाए रखने के उपायों पर खुलकर अपनी बात रखी है।

1 hour from now

चित्रा त्रिपाठी की छवि को धूमिल करने का प्रयास, एंकर ने कही कानूनी कार्रवाई करने की बात

पिछले 18 सालों में चित्रा त्रिपाठी ने हर जगह अपनी शर्तों पर नौकरी की है। लोगों का प्यार मिला और उन्होंने मुझे देश का बड़ा पत्रकार बना दिया।

1 hour from now

'जागरण न्यू मीडिया' में वैकेंसी, वॉक इन इंटरव्यू 17 अक्टूबर को

इस पद पर नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ‘जागरण न्यू मीडिया’ के ऑफिस में 17 अक्टूबर 2024 की दोपहर एक बजे से अपराह्न चार बजे तक वॉक इन इंटरव्यू होंगे।

5 hours from now

चुनावी बिगुल बजने से पहले महाराष्ट्र सरकार ने विज्ञापन व पीआर पर खर्च किए 900 करोड़

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है। 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

1 hour from now

कनाडा के साथ ही अमेरिका से भी सावधान रहे भारत: राजीव सचान

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर अपने राजनयिकों और संगठित अपराध का इस्तेमाल कर उसके नागरिकों पर हमला करने का आरोप लगाया है।

1 hour from now