होम / डिजिटल / डिजिटल जर्नलिस्ट्स को मिला मजबूत मंच, कार्यकारिणी में शामिल हुए ये पत्रकार

डिजिटल जर्नलिस्ट्स को मिला मजबूत मंच, कार्यकारिणी में शामिल हुए ये पत्रकार

डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का संकल्प भी लिया

पंकज शर्मा 5 years ago

डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट फोरम ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। लखनऊ में हुए कार्यक्रम में नौ सदस्यीय कार्यकारिणी गठित की गई। इसके साथ ही डिजिटल जर्नलिस्टों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का संकल्प भी लिया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडेय ने पदाधिकारियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि न्यूज 85 डॉट इन के संपादक अनुराग यादव को डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट फोरम का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, कांव-कांव डाट काम के संपादक हेमंत पांडेय और वरिष्ठ पत्रकार काशी प्रसाद को फोरम के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्टार एक्सप्रेस डाट न्यूज के संपादक नरेंद्र कुमार को फोरम का संगठन मंत्री और नीति वर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

इसके साथ ही फोरम के महासचिव पद पर चार लोगों को मनोनीत किया गया है। प्रभात मीडिया क्रिएशंस के सीईओ रंजीत गुप्ता, 24 घंटे ऑनलाइन डॉट काम के संपादक रोहित सिंह, यूपी किरण डॉट काम के संपादक सुभाष विश्वकर्मा और फर्क इंडिया डॉट ओआरजी के संपादक अखिलेश कृष्ण मोहन डिजिटल फोरम के महासचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दूरदर्शन के पूर्व अपर महानिदेशक प्रभुझिंगरन ने की, जबकि संचालन लोकप्रिय उद्घोषक और वरिष्ठ पत्रकार पी.के तिवारी तथा दूरदर्शन की न्यूज रीडर दीपाली सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।


टैग्स डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट फोरम कार्यकारिणी समिति
सम्बंधित खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

5 days ago

अब इस न्यूज चैनल की डिजिटल विंग से जुड़े पत्रकार हेमराज सिंह चौहान

हेमराज सिंह चौहान इससे पहले ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) की डिजिटल टीम में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। हालांकि, वहां उनका कार्यकाल महज आठ महीने ही रहा।

1 week ago

इस बड़े पद पर अब ‘जागरण न्यू मीडिया’ की टीम में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत झा

प्रशांत झा इससे पहले करीब दस महीने से ‘लोकमत मीडिया ग्रुप’ की डिजिटल विंग में बतौर एडिटर (हिंदी) अपनी भूमिका निभा रहे थे।

1 week ago

युवा पत्रकार सुधांशु शुभम ने ‘Times Network’ का थामा दामन, देखेंगे यह काम

सुधांशु शुभम ने देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार 'नेटवर्क18' (Network18) से कुछ दिनों पहले ही इस्तीफा दिया था।

1 week ago

भारतीय यूजर्स ने इस साल सोशल मीडिया पर बिताया कम समय: रिपोर्ट

रिपोर्ट में बताया गया है कि सोशल मीडिया के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए, ब्रैंड्स के लिए यह जरूरी है कि वे डिजिटल-फर्स्ट इकोनॉमी में खुद को सही तरीके से पेश करें।

03-October-2024


बड़ी खबरें

पिच टॉप 50 ब्रैंड्स 2024: क्रिएटिविटी व इनोवेशन में बेंचमार्क स्थापित करने वालों का सम्मान

एक्सचें4मीडिया ग्रुप (exchange4media) ने 16 अक्टूबर 2024 को गुरुग्राम में एक शानदार समारोह में 'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' (Pitch Top 50 Brands) अवॉर्ड्स का आयोजन किया

16 hours ago

प्रसार भारती में कॉपी एडिटर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित

प्रसार भारती ने अपने पुडुचेरी स्थित आकाशवाणी केंद्र के लिए कॉपी एडिटर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

17 hours ago

निकिता पोरवाल ने जीता फेमिना मिस इंडिया का खिताब

यह इवेंट मुंबई के वर्ली में आयोजित किया गया था। निकिता एक एक्ट्रेस हैं, जो कि 18 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं। इस इवेंट में रेखा पांडे सेकेंड रनरअप रहीं।

17 hours ago

हार के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराना बचकानी बात: रजत शर्मा

आज एक बार फिर बताना पड़ेगा कि EVM मशीन एक कैलकुलेटर की तरह होती है। इसका इंटरनेट से ब्लूटूथ से, या किसी और रिमोट डिवाइस से कोई कनेक्शन नहीं होता।

17 hours ago

इस मसले पर बोले हर्षवर्धन त्रिपाठी, बीजेपी के भीतर गया स्पष्ट संदेश

मीटिंग में विधायक कृष्ण बेदी ने नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका अनिल विज और आरती राव ने समर्थन किया। फिर सभी विधायकों ने नायब सैनी के नाम पर सहमति दे दी।

17 hours ago