होम / मीडिया फोरम / सुर्खियों में ‘सूर्या समाचार’, महिला पत्रकार ने आउटपुट हेड पर लगाए ये गंभीर आरोप
सुर्खियों में ‘सूर्या समाचार’, महिला पत्रकार ने आउटपुट हेड पर लगाए ये गंभीर आरोप
नोएडा के फिल्म सिटी स्थित ‘सूर्या समाचार’ एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, इस बार यहां कार्यरत एक युवती ने चैनल के आउटपुट हेड पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 months ago
नोएडा के फिल्म सिटी स्थित ‘सूर्या समाचार’ एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, यहां कार्यरत एक युवती ने चैनल के आउटपुट हेड पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। युवती ने इसकी शिकायत न केवल मैनेजमेंट से की, बल्कि उचित न्याय न मिलने पर राष्ट्रीय महिला आयोग, यूपी सीएम पोर्टल, सूचना-प्रसारण मंत्रालय व नोएडा पुलिस को भी दी है।
‘सूर्या समाचार’ में बतौर असिस्टेंट प्रड्यूसर कार्यरत ममता शर्मा बिहार के चम्पारण की रहने वाली हैं और 19 जनवरी 2023 से यहां कार्यरत थीं। ममता ने चैनल के आउटपुट हेड नवीन चौधरी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में युवती ने कहा कि नवीन चौधरी उन्हें अन्य स्टॉफ के सामने ‘बिहारन और बिहारी’ कहकर बुलाते हैं। इतना ही नहीं, विरोध करने पर उन्हें और ज्यादा परेशान किया जाने लगा, यहां तक कि उन्हें कहा गया कि यदि वॉशरूम भी जाएंगी, तो वह उन्हें बताकर जाएंगी। पीरियड्स के दौरान अधिक समय लगने पर ममता द्वारा नवीन को बताना पड़ता था कि पीरियड्स की वजह से टॉयलेट में अधिक समय लगा है। शिकायत के मुताबिक, परेशान करने के लिए उनकी शिफ्ट भी हर दिन अलग-अलग समय पर लगायी जाने लगी, एक दिन सुबह 6 बजे बुलाया जाता, तो अगले दिन 8.30 तक रुकना पड़ता और फिर इसके अगले दिन किसी और समय पर बुलाया जाता।
पीड़िता का कहना है कि चैनल ने मई के बाद से कभी उनकी सैलरी भी समय पर नहीं दी, जिसके चलते उनसे नोएडा के सेक्टर-95 स्थित किराए का मकान खाली करा लिया गया। आरोप है कि एचआर नवीन जैन से जब उन्होंने मदद मांगी, तो नवीन जैन ने जवाब में जॉब से इस्तीफा देने की बात कही।
पीड़ित युवती ने जब इसकी शिकायत चैनल के एडिटर-इन-चीफ मुकेश राजपूत से की, तो इसके बाद से उन पर इस्तीफे का दबाव बनाया जाने लगा और 5 दिसंबर 2023 को उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया। पीड़िता ने पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं, इस बाबत जब ‘समाचार4मीडिया’ ने एडिटर-इन-चीफ मुकेश राजपूत से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि हां, ममता शर्मा द्वारा की गई शिकायत उनके संज्ञान में है। आउटपुट एडिटर पर लगाए गए आरोपों को लेकर एक जांच कमेटी गठित की गई है, जिसकी जांच प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मैनेजमेंट को सौंप दी है। लिहाजा इस पर कोई भी जवाब देना जल्दबाजी होगी।
वहीं, एचआर हेड नवीन जैन ने कहा कि छोटी-मोटी घटनाएं हर संस्थान में होती रहती हैं, लिहाजा इस पर एक जांच कमेटी गठित की गई है, जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। फिलहाल मैनेजमेंट रिपोर्ट के आधार पर अपना निर्णय लेगा।
जबकि चैनल के आउटपुट हेड नवीन चौधरी ने ‘समाचार4मीडिया’ से कहा कि सवाल उनके कैरेक्टर को लेकर उठाया गया है, लिहाजा वह पुलिसिया कार्रवाई और कमेटी की जांच में अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। जल्द ही वह साक्ष्य के साथ ही उन पर उठाए गए सवालों का जवाब देंगे।
टैग्स महिला पत्रकार शिकायत सूर्या समाचार