होम / मीडिया फोरम / कैंसर से जंग जरूरी, परिवार को दें अपनी फिटनेस का गिफ्ट: शमशेर सिंह
कैंसर से जंग जरूरी, परिवार को दें अपनी फिटनेस का गिफ्ट: शमशेर सिंह
'इंडिया डेली' के एडिटर-इन-चीफ शमशेर सिंह ने कहा कि हम अपने परिवार के लोगों को सबसे बड़ा गिफ्ट फिटनेस का दे सकते हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
ब्रेस्ट कैंसर से डरना नहीं लड़ना है। महिलाओं को समय से जांच करानी है और नाते-रिश्तेदारों को इस जंग में उनका साथ देना है। ब्रेस्ट कैंसर से जंग में महिलाएं अकेली नहीं हैं। इस कैंसर को टाइमली डिटेक्शन और बेहतर इलाज से हराया जा सकता है। ये सारी बातें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ‘ब्रेस्ट कैंसर इन यंग वुमन चैलेंज एंड होप’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही गईं।
अपोलो अस्पताल के सीनियर कैंसर एक्सपर्ट्स के साथ ही कई वरिष्ठ मीडियाकर्मी, सोशल एक्टिविस्ट, वकील, महिला एक्टिविस्ट , शिक्षाविद्, रिसर्चर और छात्र अपोलो अस्पताल के सभागार में तीन घंटे तक इस बीमारी के अलग-अलग पहलुओं से रूबरू होते रहे। ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर्स ने इस मौके पर अपने संघर्ष की कहानियाँ भी सुनाईं।
इसी दौरान 'इंडिया डेली' के एडिटर-इन-चीफ शमशेर सिंह ने कहा कि हम अपने परिवार के लोगों को सबसे बड़ा गिफ्ट फिटनेस का दे सकते हैं। जो लोग अपने परिवार से प्यार करते हैं, उन्हें अपनी सेहत का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जब आपकी सेहत बिगड़ती है तो सबसे ज्यादा तकलीफ़ इन्हीं लोगों को होती है। शमशेर सिंह ने अपने निजी अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया कि चार साल तक पिता को कैंसर से जूझते करीब से देखा और यहीं से एक संकल्प लिया कि खुद को फिट रखूंगा।
उन्होंने नियमित तौर पर जांच कराने की अहमियत बताई। अपोलो अस्पताल के डीएमएस लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) डॉ बिपिन पुरी ने कहा कि आँकड़ों की बात करें तो 25 सालों में ब्रेस्ट कैंसर की ये बीमारी यंग लोगों में ज़्यादा बढ़ी है। 50 से कम उम्र की महिलाओं में ऐसे मरीज करीब-करीब दो गुने हो गए हैं।
चालीस साल की उम्र के बाद से ही रेग्युलर स्क्रीनिंग जरूरी है। 'नेटवर्क18' के मैनेजिंग एडिटर और 'सौ बात की एक बात' के होस्ट किशोर अजवाणी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि एक मीडियाकर्मी के नाते वो ये भरोसा दिलाते हैं कि कैंसर जैसी बीमारियों को लेकर जागरूकता फैलाने वाली खबरों का स्पेस बढाएंगे।
Precautions,Prevention & Protection. My Opening Remarks in @HospitalsApollo @apollo_delhi on #BreastCancerAwarenessMonth अगर मन से ठान लिया तो कुछ असंभव नहीं।बीमारी आपसे दूर ही रहेगी।@ranjanmihir pic.twitter.com/I5V3WXQM62
— SHAMSHER SINGH (@ShamsherSLive) October 29, 2023
टैग्स शमशेर सिंह कैंसर अपोलो अस्पताल कैंसर से जंग पत्रकार शमशेर सिंह