होम / मीडिया फोरम / कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद में जल्द बनकर तैयार होगा यह स्मारक
कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद में जल्द बनकर तैयार होगा यह स्मारक
कोरोना काल के दौरान इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले देशभर के पत्रकारों की याद में ‘नोएडा मीडिया क्लब’ एक स्मारक बना रहा है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
कोरोना काल के दौरान इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले देशभर के 575 से भी अधिक पत्रकारों की याद में ‘नोएडा मीडिया क्लब’ एक स्मारक बना रहा है, जिसे ‘मेमोरियल ऑफ जर्नलिस्ट्स’ के नाम से जाना जाएगा। यह भारत का पहला मेमोरियल होगा, जो पत्रकारों की स्मृति में बनकर तैयार होगा।
नोएडा-72 के स्मृति पार्क स्थित इस मेमोरियल ऑफ जर्नलिस्ट को कोरोना महामारी से मृतक प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल तीनों क्षेत्रों के मीडियाकर्मियों की याद में तैयार किया जा रहा है। यह मेमोरियल त्रिभुज आकार में होगा, जो स्मृति पार्क के बीच में होगा।
इसे ब्लैक मार्बल से तैयार किया जा रहा है, जो 575 से अधिक देशभर के दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में देश का पहला मेमोरियल के रूप में जाना जाएगा। यहां मौजूद लगभग एक दर्जन मजदूर नियमित कार्य में जुटे हुए हैं और संभवतः जनवरी के अंतिम सप्ताह तक इसे तैयार कर लिया जाएगा। फरवरी के पहले सप्ताह में इसका उद्घाटन किया जाएगा।
नोएडा मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष रिंकू यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस महामारी के दौरान जिन पत्रकारों की काम के दौरान मृत्यु हुई, वो समाज के लिए बड़ी क्षति हैं, उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। अब जरूरी है कि उनको अपनी स्मृतियों में हमेशा संजोकर रखा जाए।
रिंकू यादव के मुताबिक, यह मेमोरियल 31 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा और इसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराया जाएगा। यह उन पत्रकारों को श्रद्धांजलि है, जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोरोना महामारी की वजह से दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. उनके परिवार के प्रति भी यह एक सच्ची संवेदना है।
टैग्स पत्रकार नोएडा मीडिया क्लब पंकज पाराशर स्मारक