होम / मीडिया फोरम / 'गैलेरिया वीएसबी' लगाएगी आर्ट गैलरी, देखने को मिलेगी जाने माने चित्रकारों की पेंटिंग

'गैलेरिया वीएसबी' लगाएगी आर्ट गैलरी, देखने को मिलेगी जाने माने चित्रकारों की पेंटिंग

'गैलेरिया वीएसबी' की ओर से एक आर्ट गैलरी तैयार की गई है, जिसमें जाने-माने 24 चित्रकारों की लगभग 55 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी की जाएगी। इस प्रदर्शनी की थीम -'टाइमलेस स्ट्रोक्स: द मास्टर्स' रखी गई है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 months ago

'गैलेरिया वीएसबी' (Galleria VSB) अपनी स्थापना की 20वीं वर्षगांठ मना रही है। ऐसे में 'गैलेरिया वीएसबी' की ओर से एक आर्ट गैलरी तैयार की गई है, जिसमें जाने-माने 24 चित्रकारों की लगभग 55 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी की जाएगी। इस प्रदर्शनी का अवलोकन 29 जनवरी से 09 फरवरी, 2024 को दोपहर 03 बजे से रात 08 बजे तक किया जाएगा। पेंटिग्स की यह प्रदर्शनी दिल्ली, साकेत के स्कॉयर वन मॉल में तीसरे मंजिल पर स्थित गैलेरिया वीएसबी में प्रदर्शित की जाएगी। इस प्रदर्शनी का एक्सक्लूसिव शो 29 जनवरी की शाम सात बजे किया जाएगा।

गैलेरिया वीएसबी की प्रदर्शनी 20वीं सदी के इन असाधारण चित्रकारों पर प्रकाश डालेगी, जिनकी अनूठी शैली और गहरे विषयगत खोजों ने भारतीय कला पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है। उनके गहन कार्य तकनीकी प्रतिभा से परे हैं और समृद्ध आख्यानों और सांस्कृतिक गहराई को व्यक्त करते हैं। इस प्रदर्शनी की थीम है- "टाइमलेस स्ट्रोक्स: द मास्टर्स".

प्रदर्शनी में महान चित्रकार निकोलस रोरिच, जामिनी रॉय, असित कुमार हलधर, हेमेन मजूमदार, नारायण श्रीधर बेंद्रे, कटिंगेरी कृष्णा हब्बर, कृष्णाजी हौवलाजी आरा, मकबूल फिदा हुसैन, सोमनाथ होरे, सैयद हैदर रजा, कलापति गणपति सुब्रमण्यम, फ्रांसिस न्यूटन सूजा, राम कुमार, वासुदेव एस गायतोंडे, अकबर पदमसी, जगदीश स्वामीनाथन, बद्री नारायण, बी प्रभा, भूपेन खाखर, बी विट्ठल, लालू प्रसाद साव, जोगेन चौधरी, चमेली रामचन्द्रन और मंजीत बावा द्वारा बनाई गई पेेटिंग्स को प्रदर्शित किया जाएगा।

बता दें कि गैलेरिया वीएसबी (Galleria VSB) की स्थापना 2004 में प्रसिद्ध ज्वैलरी डिजाइनर वंदना भार्गव ने की थी। वंदना भार्गव एक प्रतिष्ठित उद्यमी, अनुभवी आभूषण डिजाइनर और कला क्यूरेटर हैं। वह 'हाउस ऑफ वीएसबी' की फाउंडर व चेयरपर्सन हैं, जिसके अंतर्गत वह 'व्हाइट एंड येलो', 'गैलेरिया वीएसबी', SKNZ, लूना ज्वेल्स और कैफे वीएसबी जैसे विभिन्न सब-ब्रैंड्स को संचालित करती हैं। वंदना ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी ऑनर्स में स्नातक हैं। पहले एजुकेशन सेक्टर में उन्होंने अपना करियर शुरू किया, लेकिन रत्न व आभूषणों के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने करियर में बदलाव किया। उन्होंने ज्वेलरी डिजाइनिंग और डायमंड ग्रेडेशन में डिप्लोमा हासिल किया, जिसके बाद 2004 में उन्होंने अपने प्रमुख स्टोर "व्हाइट एंड येलो - सिग्नेचर ज्वेल्स" की स्थापना की।

प्रदर्शनी के महत्व को व्यक्त करते हुए क्यूरेटर वंदना भार्गव कहती हैं कि "टाइमलेस स्ट्रोक्स" सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं है, यह ऐसे दूरदर्शी लोगों की गहरी सोच है, जिन्होंने अपनी अद्वितीय रचनात्मकता के माध्यम से आधुनिक व समकालीन कला के परिदृश्य को आकार दिया है। उनकी विशिष्ट शैलियों और विषयों की निडर खोज ने गहन आख्यानों, भावनाओं और सांस्कृतिक महत्व को व्यक्त किया है, जिसने एक स्थायी विरासत छोड़ी है, जो भावी पीढ़ियों को प्रेरित कर रही है और भारतीय कला की वैश्विक सराहना में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

वंदना भार्गव के आभूषणों के डिजाइन न केवल कला के प्रति उनके प्रेम को दर्शाती हैं, बल्कि भारत की समृद्ध विरासत और संस्कृति के लिए एक जीवित प्रमाण के रूप में भी काम करती हैं। कारीगरों को सशक्त बनाना, विशेष रूप से लुप्त हो रहे शिल्पकारों को, वह अद्वितीय डिजाइनों को बनाए रखने और बनाने के लिए उनके साथ सहयोग करती है। विरासत कला के प्रति वंदना की इतनी सराहना मिली कि इसके बाद उन्होंने 2004 में नई दिल्ली के साकेत में  'गैलेरिया वीएसबी' का निर्माण किया, जो पारंपरिक गैलरी अपेक्षाओं से परे है। इसमें दुर्लभ लघु चित्रों, मूर्तियों और समकालीन कला का एक मनोरम संग्रह है, जो विभिन्न कला स्कूलों और अवधियों की भव्यता को प्रदर्शित करता है।


टैग्स गैलरिया वीएसबी आर्ट गैलरी पेंटिंग पेंंटर्स
सम्बंधित खबरें

मशहूर फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का निधन, घर में मिला शव

प्रसिद्ध फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का बुधवार, 30 अक्टूबर की सुबह कोच्चि स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी उम्र 43 साल थी।

19 minutes from now

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा को प्रार्थना सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘e4m’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

21 hours ago

महिला पत्रकार ने CPI(M) नेता तन्मय भट्टाचार्य पर गोद में बैठने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। CPI(M) के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

2 days ago

काशी में ‘भारत एक्सप्रेस’ ने किया Mega Conclave, सीएमडी उपेंद्र राय ने कही ये बात

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी के अभूतपूर्व विकास की सराहना की। उपेंद्र राय का कहना था, ‘पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र बनने के बाद बनारस में पर्यटकों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है।'

4 days ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा

‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा

4 days ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

52 minutes from now

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

4 hours from now

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

6 minutes from now

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

23 hours ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

23 hours ago