होम / मीडिया फोरम / इस मंच पर उठे पत्रकारों से जुड़े बड़े मुद्दे, कई पर बनी सहमति

इस मंच पर उठे पत्रकारों से जुड़े बड़े मुद्दे, कई पर बनी सहमति

सदस्यों की मांग पर वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 6 माह बढ़ाया

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago

इंदौर प्रेस क्लब की साधारण सभा रविवार को प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागृह में हुई। बैठक में अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा,‘जिस भरोसे और विश्वास के साथ आपने हमें मौका दिया, हमें फख्र है कि हम उस भरोसे पर खरे उतरे। पिछली साधारण सभा ने हमें निर्देश दिए थे कि गैर पत्रकारों को क्लब की सदस्यता से बर्खास्त किया जाए। मैं सभा को यह बताना चाहता हूं कि आपके निर्देश अनुसार अपात्र सदस्यों को बाहर कर दिया गया है। साथ ही फील्ड के 89 पत्रकारों को सम्मान के साथ सदस्यता प्रदान की गई। दूसरे दौर में स्क्रूटनी कमेटी ने जिन पत्रकारों को पात्र माना है, उसकी सूची भी जल्द कार्यकारिणी के अनुमोदन के बाद जारी कर दी जाएगी।’

साधारण सभा में सदस्यों ने प्रेस क्लब की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले तथा गैर पत्रकारों के प्रवेश को रोकने के लिए इंदौर प्रेस क्लब के विधान में संशोधन की मांग उठाई। पिछली साधारण सभा में भी यह मांग उठाई जा चुकी है। इस पर अरविंद तिवारी ने आश्वासन दिया कि विधान संशोधन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस संबंध में सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए हैं। अगली प्रक्रिया इंदौर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी पूरी करेगी।

इस पर वरिष्ठ पत्रकार तपेन्द्र सुगंधी ने मुद्दा उठाया कि विधान संशोधन की प्रक्रिया जब इस कार्यकारिणी ने शुरू की है तो इसे पूरा भी यही कार्यकारिणी करे। सुगंधी के इस प्रस्ताव का प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सतीश जोशी ने भी समर्थन किया। इसके बाद सदन ने वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 6 माह बढ़ाने पर सहमति प्रदान कर दी।

सभा में तिवारी ने बताया कि पिछले तीन सालों में प्रेस क्लब ने 80 सदस्य साथियों को पत्रकार कल्याण कोष से 8 लाख रुपए की मदद की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भी विभिन्न प्रकरणों में पत्रकार साथियों के इलाज के लिए करीब 15 लाख रुपए की मदद प्रदान की गई है। इसी प्रकार इंदौर के कलेक्टर ने रेडक्रास सोसायटी के फंड से पत्रकारों की बीमारियों, दुर्घटनाओं के मामले में करीब 10 लाख रुपए मंजूर किए। उन्होंने तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा प्रेस क्लब के आग्रह पर पत्रकार साथियों की आर्थिक सहायता प्रदान करने पर आभार भी जताया।

कोषाध्यक्ष दीपक कर्दम ने बताया, ‘जिस वक्त हमने कार्यभार ग्रहण किया, तब प्रेस क्लब आर्थिक संकट से घिरा हुआ था। हमारे प्रयासों के बाद 33 लाख रुपए शासन प्रशासन के माध्यम से सदस्यों की मदद देने के अलावा आज पत्रकार कल्याण कोष करीब 15 लाख रुपए फिक्स डिपाजिट के रूप में जमा हैं। हम गर्व से कह सकते हैं कि इंदौर प्रेस क्लब देश में पहली पत्रकारों की संस्था है, जिसने इतने बड़े पैमाने पर अपने साथियों की मदद की। मदद का यह सिलसिला अनवरत जारी रहे, इसके भी इंतजाम हमने किए हैं।’

साधारण सभा में वरिष्ठ पत्रकार मनोहर लिम्बोदिया, रोहित तिवारी,  अंकुर जायसवाल, प्रमोद दाभाड़े, अनिल त्यागी,  योगेन्द्र जोशी,  अनिल पुरोहित, कमल कस्तूरी आदि ने कार्यकारिणी के समक्ष सदस्यता, विधान संशोधन, नवीन भवन  आदि विषयों पर प्रश्न किए, जिनका जवाब अरविंद तिवारी ने विस्तार से दिया। इस मौके पर इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शशीन्द्र जलधारी, संस्थापक सदस्य उमेश रेखे भी मौजूद थे। संचालन महासचिव नवनीत शुक्ला ने किया। इससे पहले इंदौर प्रेस क्लब के दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया गया।


टैग्स इंदौर प्रेस क्लब साधारण सभा अरविंद तिवारी
सम्बंधित खबरें

दुनिया को अलविदा कह गईं वरिष्ठ पत्रकार इरा झा

18 अक्टूबर की दोपहर उन्होंने दिल्ली स्थित ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ (AIIMS) में अंतिम सांस ली। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी मृत्यु की वजह कार्डियक अरेस्ट है।

2 hours from now

बढ़ते ऑनलाइन स्कैम से निपटने के लिए सरकार व Meta ने मिलाया हाथ

सूचना-प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने गुरुवार को 'स्कैम से बचो' (Scam se Bacho) नामक राष्ट्रीय उपयोगकर्ता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।

4 hours ago

DPDP एक्ट के तहत सरकारी संस्थानों पर भी लागू होंगी डेटा सुरक्षा की जिम्मेदारियां: MeitY

भारत सरकार ने हाल ही में 'डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) एक्ट, 2023' के तहत डेटा फिड्यूशरी की जिम्मेदारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।

4 hours ago

नोएडा मीडिया क्लब ने 'फ्री स्पीच' अवॉर्ड के लिए आवेदन मांगे, जानिए कैसे करें एंट्री

नोएडा मीडिया क्लब ने 'फ्री स्पीच' अवॉर्ड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों से आवेदन मांगे हैं। इस बार यह अवॉर्ड 5 श्रेणियों में 15 पत्रकारों को दिया जाएगा।

2 days ago

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर

लंबे समय से बीमार चल रहे अशोक माथुर ने जयपुर में ली अंतिम सांस, बीकानेर के मेडिकल कॉलेज को सौंपी जाएगी उनकी पार्थिव देह

3 days ago


बड़ी खबरें

‘ZEE’ के बोर्ड ने MD और CEO के पद पर पुनीत गोयनका की पुनर्नियुक्ति को दी मंजूरी

यह नियुक्ति एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी और पांच साल के लिए होगी। हाल ही में हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

2 hours from now

'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी, कंगना रनौत ने कही ये बड़ी बात

कंगना ने हाल ही में अनाउंस किया कि वे जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगी। कंगना ने इतना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया।

25 minutes ago

हजारों मौतों के लिए हमास के अलावा ईरान और कतर भी जिम्मेदार : राजीव सचान

सिनवार सोफे पर बैठे दिख रहा है और ड्रोन को देखकर सिनवार ने उस पर हमले की कोशिश भी की, लेकिन आखिरकार याह्या सिनवार को ढेर कर दिया गया।

54 minutes ago

इस मसले पर बोले अमिताभ अग्निहोत्री : यह परिवर्तन शुभ, संविधान की जय है

पहली बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने भारत की एकता अखंडता को महफूज रखने और भारत के संविधान के पालन की शपथ ली है। यह परिवर्तन शुभ है, यह संविधान की जय है।

1 hour ago

स्वाति चतुर्वेदी ने कसा अजित डोभाल पर तंज : विष्णु शर्मा ने दिया करारा जवाब

अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, भारतीय रॉ अधिकारी रहे विकास यादव ने पिछले साल गर्मियों में सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश रची।

1 hour ago