होम / मीडिया फोरम / ITV नेटवर्क के इस राजनीतिक मंच पर जुटीं तमाम हस्तियां, विभिन्न मुद्दों पर रखी बेबाक राय

iTV नेटवर्क के इस राजनीतिक मंच पर जुटीं तमाम हस्तियां, विभिन्न मुद्दों पर रखी बेबाक राय

‘आईटीवी नेटवर्क’ द्वारा मंगलवार को लखनऊ के ताज होटल में देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हालातों पर चर्चा करने के लिए ‘इंडिया न्यूज मंच’ का आयोजन किया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago

देश के बड़े न्यूज ब्रॉडकास्टर्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) द्वारा मंगलवार को लखनऊ के ताज होटल में देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हालातों पर चर्चा करने के लिए ‘इंडिया न्यूज मंच’ का आयोजन किया गया। इस मंच पर देश के वर्तमान हालात पर चर्चा के अलावा आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर भी मंथन किया गया।

आयोजन का सीधा प्रसारण ‘न्यूजएक्स’ (NewsX), ‘इंडिया न्यूज’ (India News) और प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, शेमारू, जियो टीवी, वॉचो, एमएक्स प्लेयरमाज़ालो, टाटास्काई और पेटीएम लाइव स्ट्रीम पर भी किया गया।

कार्यक्रम के बारे में ‘आईटीवी नेटवर्क’ के को-फाउंडर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन उन्होंने पहले भी किया है और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन आईटीवी नेटवर्क करता रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी सारगर्भित डिबेट से उनका दर्शक अपने नेताओं के बारे में एक अच्छी राय बना पाता है और सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी उसे सही जानकारी मिल पाती है।

वहीं, विपक्ष का खुलकर अपनी बात को मंच पर रखना एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बेहद आवश्यक है इसलिए उन्हें इस ‘मंच’ का आयोजन करके बेहद प्रसन्नता हो रही है, जहां एक सीएम के साथ-साथ विभिन्न दलों के नेताओं, प्रवक्ताओं और मंत्रियों को सुनने का सौभाग्य उन्हें और दर्शकों को प्राप्त हुआ।

इस मंच के पहले मेहमान के रूप में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सहभागिता की। उन्होंने कहा, ‘ये हमारी सरकार की उपलब्धि ही कही जाएगी कि पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ, जबकि किसी समय हर तीसरे दिन उत्तर प्रदेश में बड़ा दंगा होता था और कई लोगों की उन दंगों में जान चली जाती थी।’

यह भी पढ़ें: India News मंच पर CM योगी आदित्यनाथ ने यूं रखी ‘मन की बात’

प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाते हुए योगी आदित्यनाथ का यह भी कहना था कि जो गन्ना किसान भुगतान नहीं होने की वजह से पहले गन्ना लगाने से परहेज करते थे, उन किसानों को 120 दिन में गन्ने का भुगतान किया गया।

‘इंडिया न्यूज मंच‘ पर सीएम योगी के अलावा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मंत्री जितिन प्रसाद, किसान नेता राकेश टिकैत, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और कांग्रेस लीडर हरीश रावत जैसे गणमान्य वक्ता शामिल हुए। इस दौरान यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि यूपी का विकास सबसे अधिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुआ है। किसानों में भी खुशी है। युवा उत्साहित हैं। रोजगार मिल रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं। जितिन प्रसाद ने कहा कि यूपी में जितना विकास इन पांच वर्षों में हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। टिकैत ने अखिलेश यादव के न्यौते पर कहा कि जिनको चुनाव लड़ना है, वह चुनाव लड़ें, हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि देश में महंगाई बहुत बढ़ गई है। तेल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। लखीमपुर खीरी मामले पर उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को खरी-खोटी सुनाई।

उत्तराखंड के मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जागरूक जनता को चुनना है कि एक तरफ सरकार के द्वारा जनता के लिए किए गए काम हैं और दूसरी तरफ काले कारनामे करने वाले नेता हैं। मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता विकास के कामों पर अपनी मुहर लगाएगी और भरी बहुमत से भाजपा की सरकार दुबारा आएगी। हमारी सरकार ने यहां जनता के लिए बहुत काम किये हैं, प्रधानमंत्री ने भी यहां बहुत काम किया है।

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा यूपी की जनता भाजपा को हटा कर समाजवादियों को सत्ता सौपने का मन बना चुकी है। भाजपा की योगी सरकार जनता से किए गए वायदों पर खरी नहीं उतरी। हालात यह रहे कि प्रदेश, मंहगाई, बेराजगारी समेत कई अन्य मुद्दों से परेशान हो गया। प्रदेश में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं।अखिलेश यादव ने मंच पर कहा कि भाजपा मुद्दों पर बात नहीें करती है। महंगाई बढ़ रही है। कमाई आधी हो गई है। कोई कारखाना, उद्योग नहीं लगा है। यूपी में स्माल स्केल इंडस्ट्रीज ठप हो गई। सपा की सरकार आते ही सरकारी नौकरी में रिक्त पदों को भरा जाएगा। रोजगार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और शिक्षा व ट्रेनिंग को अहमियत दी जाएगी।


टैग्स योगी आदित्यनाथ आईटीवी नेटवर्क कार्तिकेय शर्मा मुख्यमंत्री सीएम इंडिया न्यूज मंच
सम्बंधित खबरें

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का आरोप

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) से जुड़े एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

3 days ago

डॉ. कर्ण सिंह के सार्वजनिक जीवन में 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

लगभग उसी समय डॉ. सिंह ने अपने निजी जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया, उन्होंने नेपाल की कुलीन राजकुमारी यशोराज्य लक्ष्मी से विवाह किया। वे दोनों शालीनता और गरिमा के उदाहरण थे।

5 days ago

पत्रकारों की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग पर एफआईआर दर्ज करना अनुचित: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार की आलोचना मात्र के आधार पर पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।

6 days ago

‘जी मीडिया’ ने मोना जैन और पूजा दुग्गल को दी विदाई, यहां देखें फेयरवेल की झलकियां

मोना जैन यहां चीफ रेवेन्यू ऑफिसर और पूजा दुग्गल एचआर हेड के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले ही मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

1 week ago

‘भारत एक्सप्रेस’ के CMD उपेंद्र राय 'राष्ट्र चेतना अवॉर्ड' से सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से आयोजित चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

1 week ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

17 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago