होम / मीडिया फोरम / पत्रकारों की बेरहमी से पिटाई, कैमरा तोड़ा, लगायी ऐसी रिपोर्टिंग पर पाबंदी

पत्रकारों की बेरहमी से पिटाई, कैमरा तोड़ा, लगायी ऐसी रिपोर्टिंग पर पाबंदी

अफगानिस्तान में कब्जे के बाद तालिबान ने यहां अपनी सरकार बना ली है। आरोप है कि पाकिस्तान तालिबानियों का साथ दे रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago

अफगानिस्तान में कब्जे के बाद तालिबान ने यहां अपनी सरकार बना ली है। आरोप है कि पाकिस्तान तालिबानियों का साथ दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की सड़कों पर मंगलवार को विरोध मार्च निकाला गया। इस विरोध प्रदर्शन में अफगान महिलाएं और नौजवान अपने अधिकारों की मांग करने के साथ-साथ पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए। इस दौरान तालिबान ने हवा में गोलियां चलाईं और विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे कई पत्रकारों को गिरफ्तार भी किया।

वहीं, ह्यूमन राइट्स वॉच ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में पत्रकारों को मारा जा रहा है, उन्हें हिरासत में रखा जा रहा है और मीडिया की रिपोर्टिंग पर रोक लगाई जा रही है। ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा कि तालिबान को हमलों को रोकना चाहिए और प्रतिबंधों को हटाना चाहिए और ये सुनिश्चित करना चाहिए प्रदर्शनकारियों और पत्रकारों के खिलाफ जो दुर्व्यवहार किया जा रहा है, उसके दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

वहीं, दो अफगान पत्रकारों की तस्वीरें भी सामने आयी हैं, जो काबुल के विरोध प्रदर्शनों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। तालिबान द्वारा पिटाई से वह पत्रकार बहुत बुरी तरह घायल हो गए हैं। बता दें कि 7 सितंबर को तालिबान सिक्योरिटी फोर्स ने काबुल स्थित मीडिया संस्थान एतिलात-ए-रोज के दो पत्रकारों ताकी दरयाबी और नेमात नदकी को हिरासत में ले लिया था।  

एतिलाद-ए-रोज ने दावा किया कि तालिबानी उन्हें काबुल पुलिस स्टेशन ले गए, जहां दोनों को अलग-अलग सेल में रखा गया और उन्हें केबल से पीटा गया। 8 सितंबर को दोनों रिपोर्टरों को छोड़ दिया गया। दोनों के चेहरे और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ह्यूमन राइट्स वॉच एशिया की एसोसिएट डायरेक्टर पेट्रीशिया गॉसमैन ने कहा, 'तालिबान ने दावा किया था कि वह मीडिया को तब तक काम करने देंगे, जब तक वो इस्लामी मूल्यों का सम्मान करते हैं, लेकिन वो पत्रकारों को प्रदर्शनों पर रिपोर्टिंग करने से रोक रहे हैं।' उन्होंने कहा कि तालिबान को ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि सभी पत्रकार बिना कोई डर के अपना काम करने में सक्षम हैं।

बताया यह भी जा रहा है कि 7 सितंबर को तालिबानियों ने टोलो न्यूज के फोटो जर्नलिस्ट वाहिद अहमदी को भी पकड़ लिया था।  हालांकि, उन्हें उसी दिन छोड़ दिया गया था, लेकिन उनका कैमरा छीन लिया गया था और दूसरे पत्रकारों को भी प्रदर्शन कवर करने से रोक दिया गया था। साथ ही इसी दिन यह ऐलान किया गया था कि कोई भी विरोध प्रदर्शन के लिए उससे मंजूरी लेनी होगी। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो ये प्रदर्शन गैरकानूनी होगा। कुछ पत्रकारों का तो ये भी कहना है कि तालिबान ने उनसे कहा है कि विरोध प्रदर्शनों की रिपोर्टिंग करना भी गैरकानूनी होगा।

तालिबान के कमांडर और लड़ाके पिछले काफी लंबे समय से मीडिया के लोगों को डराने-धमकाने और उनके खिलाफ हिंसा कर रहे हैं और यहां तक कि पत्रकारों की भी हत्या की जा रही है।

 


टैग्स पत्रकार मीडिया पिटाई अफगानिस्तान तालिबान
सम्बंधित खबरें

मशहूर फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का निधन, घर में मिला शव

प्रसिद्ध फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का बुधवार, 30 अक्टूबर की सुबह कोच्चि स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी उम्र 43 साल थी।

5 hours ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा को प्रार्थना सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘e4m’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

1 day ago

महिला पत्रकार ने CPI(M) नेता तन्मय भट्टाचार्य पर गोद में बैठने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। CPI(M) के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

2 days ago

काशी में ‘भारत एक्सप्रेस’ ने किया Mega Conclave, सीएमडी उपेंद्र राय ने कही ये बात

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी के अभूतपूर्व विकास की सराहना की। उपेंद्र राय का कहना था, ‘पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र बनने के बाद बनारस में पर्यटकों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है।'

4 days ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा

‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा

4 days ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

5 hours ago

‘Goa Chronicle’ को चलाए रखना हो रहा मुश्किल: सावियो रोड्रिग्स

इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म पर केंद्रित ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘गोवा क्रॉनिकल’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ सावियो रोड्रिग्स का कहना है कि आने वाले समय में इस दिशा में कुछ कठोर फैसले लेने पड़ सकते हैं।

1 hour ago

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

5 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

1 day ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

1 day ago