होम / मीडिया फोरम / पत्रकार, पटकथा लेखक व कवि मयंक सक्सेना का निधन
पत्रकार, पटकथा लेखक व कवि मयंक सक्सेना का निधन
पत्रकार, पटकथा लेखक, कवि और रंगकर्मी मयंक सक्सेना का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 30 साल के थे
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 months ago
पत्रकार, पटकथा लेखक, कवि और संगीतकार मयंक सक्सेना का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 30 साल के थे और सांस लेने में दिक्कत महसूस कर रहे थे, जिसके इलाज के लिए वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गए थे, जहां उनकी तबीयत अचानक से ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें बचाया न जा सका।
आपको बता दें कि घूमक्कड़ पत्रकारिता को पसंद करने वाले मयंक सक्सेना ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से साल 2006-2008 में MABJ किया था। वह कविताओं के शौकीन थे। दिल्ली में रहते हुए मयंक ने कई न्यूज चैनलों के साथ काम किया और बाद में वह मुंबई चले गए, जहां उन्होंने थियेटर समेत कई फील्ड में खुद को सक्रिय रखा।
सोशल मीडिया पर मयंक के निधन पर कई लोगों ने दुख जताया है। लोकप्रिय पत्रकार अंजित अंजुम भी मयंक सक्सेना के निधन से बेहद दुखी हैं। 'यकीन नहीं हो रहा कि मयंक सक्सेना इस दुनिया को छोड़ गया' उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि 'यकीन नहीं हो रहा कि मयंक सक्सेना इस दुनिया को छोड़ गया, इतना उत्साही, इतना जुझारू और इतना ऊर्जावान लड़का और अचानक यूं चला गया, समझ में ही नहीं रहा कुछ, ऐसे नहीं जाना था मयंक।'
यकीन नहीं हो रहा कि मयंक सक्सेना इस दुनिया को छोड़ गया .
— Ajit Anjum (@ajitanjum) June 25, 2024
इतना उत्साही, इतना जुझारू और इतना ऊर्जावान लड़का और अचानक यूं चला गया.
समझ में ही नहीं रहा कुछ .
ऐसे नहीं जाना था मयंक @_MayankSaxena ?
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 'एक्स' पर लिखा कि अथक परिश्रम करने वाले मयंक सक्सेना के दुखद और असामयिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। जब भी हम मिलते थे, मयंक में बहुत उत्साह और जोश रहता था। मैं हमेशा उनके द्वारा व्यक्त की गई गर्मजोशी को याद करती हूं और बहुत अफसोस करती हूं कि मैं उनसे ज्यादा संपर्क में नहीं रह पायी।
Shocked to learn of the tragic & untimely demise of the relentless @_MayankSaxena #MayankSaxena
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 25, 2024
Such spirit & enthusiasm! Remembering the warmth which he always exuded each time we met & feeling deeply regretful I didn’t stay in touch more. Rest in power warrior ? pic… pic.twitter.com/1vGyKsWVaG
टैग्स मयंक सक्सेना