होम / मीडिया फोरम / बिहार में पत्रकार की हत्या, बदमाशों ने घर से बाहर बुलाकर मारी गोली

बिहार में पत्रकार की हत्या, बदमाशों ने घर से बाहर बुलाकर मारी गोली

बिहार के अररिया जिले के रानीगंज इलाके में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

बिहार के अररिया जिले के रानीगंज इलाके में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे पत्रकार के घर का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, हमलावरों ने बाहर बुलाकर उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। गोली पत्रकार के सीने में मारी गई है।

पत्रकार का नाम विमल यादव है और वह एक स्थानीय दैनिक अखबार में कार्यरत थे। गोली लगने के बाद उनकी पत्नी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को इसकी सूचना दी, जिस पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पहुंचे। आनन-फानन विमल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम अररिया के सदर अस्पताल में किया गया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।   

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे दुखद घटना बताया और कहा कि खबर सुनते ही उन्होंने तुरंत अधिकारियों को अपराध की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने पटना में संवाददाताओं से कहा, 'किसी पत्रकार को इस तरह कैसे मारा जा सकता है।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को सजा दी जाएगी।'

जानकारी के मुताबिक, दो साल पहले पत्रकार विमल यादव के भाई की हत्या बदमाशों ने कर दी थी, जो इलाके के सरपंच थे। विमल भाई के मर्डर केस में मुख्य गवाह थे। इस केस ट्रायल अभी कोर्ट में चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इसी के सिलसिले में विमल पर हमला हुआ है।   


टैग्स पत्रकार बिहार हत्या विमल यादव
सम्बंधित खबरें

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर

लंबे समय से बीमार चल रहे अशोक माथुर ने जयपुर में ली अंतिम सांस, बीकानेर के मेडिकल कॉलेज को सौंपी जाएगी उनकी पार्थिव देह

13 hours ago

युवाओं की नैतिकता बचाने के लिए इंटरनेट कंटेंट पर सख्त नियंत्रण जरूरी: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100वें स्थापना दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारतीय समाज, खासकर युवाओं के बीच नैतिक पतन पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

18 hours ago

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का आरोप

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) से जुड़े एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

4 days ago

डॉ. कर्ण सिंह के सार्वजनिक जीवन में 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

लगभग उसी समय डॉ. सिंह ने अपने निजी जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया, उन्होंने नेपाल की कुलीन राजकुमारी यशोराज्य लक्ष्मी से विवाह किया। वे दोनों शालीनता और गरिमा के उदाहरण थे।

6 days ago

पत्रकारों की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग पर एफआईआर दर्ज करना अनुचित: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार की आलोचना मात्र के आधार पर पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।

1 week ago


बड़ी खबरें

कंटेंट निर्माण व इनोवेशन में देश को वैश्विक लीडर बनाने के लिए सहयोग की जरूरत: संजय जाजू

संजय जाजू ने कहा, "हम भारत को वैश्विक गेमिंग हब के रूप में और वैश्विक गेमिंग डेवलपर्स और प्रकाशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।

5 hours from now

अमित शाह हरियाणा के पर्यवेक्षक नियुक्त, अखिलेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात

हरियाणा की ऐतिहासिक जीत कितनी महत्वपूर्ण और बड़ी है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगता है कि विधायक दल की बैठक के लिए बतौर पर्यवेक्षक स्वयं गृह मंत्री अमित शाह जा रहे हैं।

3 hours from now

मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता बाला अरेस्ट, जाने पूरा मामला

मलयालम एक्टर बाबा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ उनकी एक्स वाइफ और सिंगर अमृता सुरेश ने शिकायत की थी

3 hours from now

भारत-कनाडा संबंध बद से बदतर होते जा रहे हैं: भूपेंद्र चौबे

कनाडा की सरकार ने निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कनाडाई सरकार पर आरोपों के सबूत शेयर ना करने की बात भी कही।

3 hours from now

जस्टिन ट्रूडो कर रहे कूटनीति के सभी सिद्धांतों का उल्लंघन: आदित्य राज

भारत ने कनाडा से उच्चायुक्त को वापस बुला लिया। भारत कनाडा से अपने और कई अफसरों को वापस बुलाएगा। विदेश मंत्रालय ने आरोपों के पीछे ट्रूडो सरकार का पॉलिटिकल एजेंडा करार दिया।

3 hours from now