होम / मीडिया फोरम / नहीं रहे ब्रैंडिंग विशेषज्ञ और ‘METAL Communications’ के चेयरमैन व एमडी कुरियन मैथ्यूज

नहीं रहे ब्रैंडिंग विशेषज्ञ और ‘METAL Communications’ के चेयरमैन व एमडी कुरियन मैथ्यूज

कुरियन मैथ्यूज़ को डिजिटल मार्केटिंग और ब्रैंड स्ट्रैटेजी में उनकी असाधारण विशेषज्ञता के लिए जाना जाता था

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

जाने-माने ब्रैंडिंग विशेषज्ञ और ‘मेटल कम्युनिकेशंस’ (METAL Communications) के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर कुरियन मैथ्यूज (Kurien Mathews) का निधन हो गया है। मैथ्यूज़ को साढ़े तीन दशक से ज्यादा का अनुभव था और उन्हें डिजिटल मार्केटिंग व ब्रैंड स्ट्रैटेजी में उनकी असाधारण विशेषज्ञता के लिए जाना जाता था

अपने करियर के दौरान मैथ्यूज ने सोनी, निविया, लिम्का, अमूल, फ्रूटी, सैमसोनाइट, प्लैटिनम गिल्ड, बजाज आलियांज, इलेक्ट्रोलक्स, बीपीएल मोबाइल, सीएनबीसी, मलयाला मनोरमा, यामाहा, इंडियन ऑयल सर्वो, मेडिमिक्स और दैनिक भास्कर व फोर्टिस जैसे तमाम प्रसिद्ध ब्रैंड्स को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

वर्ष 2008 में कुरियन मैथ्यूज ने इवान आर्थर के साथ मिलकर ‘ब्रैंड्स अंडर फायर’ (Brands Under Fire) नाम से पुस्तक का सह-लेखन किया था, जिसे ‘पेंगुइन’ ने पब्लिश किया था। उन्होंने ‘एडवर्टाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (AAAI) की मैनेजिंग कमेटी और ‘AAAI’ अवॉर्ड्स की जूरी के मेंबर के रूप में एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह ‘सिटीजन्स फॉर पीस’ (Citizens for Peace) और ‘द सुभाष घोषाल फाउंडेशन’ (The Subhas Ghosal Foundation) के ट्रस्टी भी थे।

मैथ्यूज ने वर्ष 1988 में ‘एंथम कम्युनिकेशंस’ (Anthem Communications) की सह-स्थापना की थी, जिसका बाद में भारत में ‘टीबीडब्ल्यूए एंथम’ (TBWA Anthem) के रूप में ‘टीबीडब्ल्यूए डब्ल्यूडब्ल्यू’ (TBWA WW) के साथ विलय हो गया।  उनके मार्गदर्शन में कंपनी भारत के सात कार्यालयों में 350 प्रोफेशनल्स के साथ देश के सबसे बड़े कम्युनिकेशंस सर्विसेज ग्रुप्स में से एक बन गई थी। ‘TBWA’ में अपने कार्यकाल के बाद मैथ्यूज ने ब्रैंडिंग, संगठनात्मक प्रबंधन, रणनीति और सामान्य प्रबंधन में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए तमाम इंडस्ट्रीज में काम किया।

वर्ष 2021 में उन्होंने ‘रेज कम्युनिकेशन’ (Rage Communication) और जापान के ‘एडीके’ (ADK) के बीच संयुक्त उद्यम (51:49) शुरू किया, जिसका अंततः 2023 में 100 प्रतिशत अधिग्रहण हुआ। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2020 में महामारी की चुनौतियों के बीच मैथ्यूज ने कॉन्शियस फूड में एक स्ट्रैटेजिक निवेश की योजना बनाई, जिसके परिणामस्वरूप 30 महीनों के भीतर उल्लेखनीय चार गुना वृद्धि हुई। इस पहल ने वर्ष 2024 के मध्य में एक महत्वपूर्ण सीरीज ए (Series A) फंड जुटाने के लिए आधार तैयार किया।

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के छात्र रहे मैथ्यूज अपने पूरे जीवन में विभिन्न गैर-लाभकारी संगठनों से जुड़े रहे। ब्रैंडिंग की दुनिया में उनकी विशेषज्ञता और कई क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।


टैग्स निधन श्रद्धांजलि कुरियन मैथ्यूज मेटल कम्युनिकेशंस
सम्बंधित खबरें

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का आरोप

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) से जुड़े एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

3 days ago

डॉ. कर्ण सिंह के सार्वजनिक जीवन में 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

लगभग उसी समय डॉ. सिंह ने अपने निजी जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया, उन्होंने नेपाल की कुलीन राजकुमारी यशोराज्य लक्ष्मी से विवाह किया। वे दोनों शालीनता और गरिमा के उदाहरण थे।

5 days ago

पत्रकारों की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग पर एफआईआर दर्ज करना अनुचित: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार की आलोचना मात्र के आधार पर पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।

6 days ago

‘जी मीडिया’ ने मोना जैन और पूजा दुग्गल को दी विदाई, यहां देखें फेयरवेल की झलकियां

मोना जैन यहां चीफ रेवेन्यू ऑफिसर और पूजा दुग्गल एचआर हेड के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले ही मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

1 week ago

‘भारत एक्सप्रेस’ के CMD उपेंद्र राय 'राष्ट्र चेतना अवॉर्ड' से सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से आयोजित चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

1 week ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

19 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago