होम / मीडिया फोरम / ‘Kantar’ के पूर्व MD और चीफ स्ट्रैटेजिक ऑफिसर हेमंत मेहता का निधन
‘Kantar’ के पूर्व MD और चीफ स्ट्रैटेजिक ऑफिसर हेमंत मेहता का निधन
हेमंत मेहता ‘कंतार’ (Kantar) से तीन दशक से ज्यादा समय तक जुड़े रहे थे। उन्हें मार्केट रिसर्च और कंज्यूमर इनसाइट के क्षेत्र में महारत थी।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
मार्केट रिसर्च और कंज्यूमर इनसाइट के दिग्गज हेमंत मेहता का निधन हो गया है। हेमंत मेहता ‘कंतार’ (Kantar) से तीन दशक से ज्यादा समय तक जुड़े रहे थे और इसके मैनेजिंग डायरेक्टर व चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर रह चुके थे।
हेमंत मेहता ने ‘इंडियन मार्केट रिसर्च ब्यूरो’ (IMRB) के साथ अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1989 में की थी और तब से आईएमआरबी/कंतार में विभिन्न भूमिकाओं में अपनी जिम्मेदारी निभाई।
मीडिया रिसर्च और बड़े पैमाने पर मीजरमेंट सिस्टम्स के प्रति उनकी रुचि के कारण ‘आईएमआरबी’ के तत्कालीन प्रेजिडेंट रमेश थडानी ने उन्हें इलेक्ट्रॉनिक पीपुलमीटर के विकास के लिए नियुक्त कोर टीम में नामांकित किया था।
तब मेहता को टैम मीडिया रिसर्च की स्थापना और नेतृत्व करने और पीपुलमीटर-आधारित टीवी ऑडियंस मीजरमेंट सिस्टम लॉन्च करने के लिए चुना गया था। वर्ष 2000 में ‘आईएमआरबी’ में लौटने पर उन्होंने मीडिया और पैनल डिवीजन का प्रबंधन किया और रिटेल व शॉपर जैसे विशेषज्ञ वर्टिकल का विकास किया। बाद में उनकी ज़िम्मेदारी श्रीलंका और बांग्लादेश में बिजनेस को संभालने के साथ-साथ कंतार दक्षिण एशिया के लिए स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप्स को आगे बढ़ाने तक बढ़ गई।
मेहता आईएमआरबी, कंतार और इंडस्ट्री का अभिन्न रहे। इन वर्षों में उन्होंने कंपनी के विकास में योगदान देने के साथ-साथ कई नई पहल शुरू कीं और इंडस्ट्री की तमाम पहलों का नेतृत्व किया। इसके अलावा वह तमाम क्लाइंट्स के विश्वसनीय सलाहकार रहे।
टैग्स निधन श्रद्धांजलि कंतार हेमंत मेहता