होम / मीडिया फोरम / नोएडा मीडिया क्लब ने 'फ्री स्पीच' अवॉर्ड के लिए आवेदन मांगे, जानिए कैसे करें एंट्री

नोएडा मीडिया क्लब ने 'फ्री स्पीच' अवॉर्ड के लिए आवेदन मांगे, जानिए कैसे करें एंट्री

नोएडा मीडिया क्लब ने 'फ्री स्पीच' अवॉर्ड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों से आवेदन मांगे हैं। इस बार यह अवॉर्ड 5 श्रेणियों में 15 पत्रकारों को दिया जाएगा।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 hour from now

नोएडा मीडिया क्लब ने 'फ्री स्पीच' अवॉर्ड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों से आवेदन मांगे हैं। इस बार यह अवॉर्ड 5 श्रेणियों में 15 पत्रकारों को दिया जाएगा। एक श्रेणी में केवल हिंदी पत्रकार आवेदन कर सकते हैं। जबकि, चार श्रेणियों में सभी पत्रकार आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर ने दी है। उन्होंने कहा कि इस अवॉर्ड की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। अब इसे राष्ट्रीय स्वरूप दे रहे हैं।

1. हिंदी पत्रकारिता
यह पुरस्कार हिंदी में प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक-एक पत्रकार को दिया जाएगा। जिनके समाचार में किसी घटना या मुद्दे की उत्कृष्ट, स्वतंत्र, गुणवत्तापूर्ण और प्रभावशाली कवरेज होगी।

प्रिंट, डिजिटल और ब्रॉडकास्ट, प्रत्येक श्रेणी के लिए एक-एक पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें राशि 50,000 रुपये, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र हैं।

2. इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग

यह पुरस्कार प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी के एक-एक पत्रकार को दिया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट ने किसी ऐसे पहलू को उजागर किया हो, जो सार्वजनिक हित का मसला है। जिसे उससे पहले तक मीडिया ने कवर नहीं किया है। एक महत्वपूर्ण शर्त यह है कि रिपोर्ट मौलिक हो, सशक्त हो और जिसने व्यवस्था पर प्रभाव डाला हो।

प्रिंट, डिजिटल और ब्रॉडकास्ट, प्रत्येक श्रेणी के लिए एक-एक पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें राशि 50,000 रुपये, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र हैं।

3. लैंगिक समानता

यह पुरस्कार प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी के एक-एक पत्रकार को दिया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट या रिपोर्ट सीरीज महिला सशक्तिकरण/लैंगिक समानता पर आधारित है।

प्रिंट, डिजिटल और ब्रॉडकास्ट, प्रत्येक श्रेणी के लिए एक-एक पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें राशि 50,000 रुपये, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र हैं।

4. राष्ट्रीय एकता

यह पुरस्कार प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी के एक-एक पत्रकार को दिया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट या रिपोर्ट सीरीज सामुदायिक सद्भाव पर आधारित है। सामुदायिक और सांप्रदायिक सद्भावना को बढ़ाती है। 

प्रिंट, डिजिटल और ब्रॉडकास्ट, प्रत्येक श्रेणी के लिए एक-एक पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें राशि 50,000 रुपये, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र हैं।

5. बेस्ट फोटो जर्नलिस्ट

यह पुरस्कार तीन फोटो पत्रकारों को समाचार फोटोग्राफ के लिए दिए जाएंगे। यह फोटोग्राफ पूरी कहानी या घटनाक्रम को बयां करता हो। 

तीन पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक को राशि 50,000 रुपये, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र हैं।

आवेदक इन नियमों पर दें ध्यान

- समाचार और फोटोग्राफ 15 अक्टूबर 2023 से 14 अक्टूबर 2024 के मध्य प्रकाशित/प्रसारित होने चाहिए।

- आवेदन ई-मेल (awardfreespeech@gmail.com) के माध्यम से कर सकते हैं। नोएडा मीडिया क्लब के पते (Noida Media Club, Second Floor, Ganga Shopping Complex, Sector 29, Noida, Gautam Buddh Nagar, Uttar Pradesh 201301) पर हार्डकॉपी के रूप में भेज सकते हैं।

- प्रिंट मीडिया वाले ई-मेल से एंट्री भेजने के लिए समाचार पत्र का ई-पेपर (समाचार प्रकाशन का अंक) अटैचमेंट में भेजें।

- ब्रॉडकास्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वाले अपनी न्यूज़ क्लिप गूगल ड्राइव के यूआरएल के जरिए ई-मेल में पेस्ट करके भेजें। हमारी मेल आईडी को गूगल ड्राइव का एक्सेस दें।

- डिजिटल मीडिया वाले खबर की पीडीएफ ई-मेल में अटैच करें। खबर का यूआरएल इनबॉक्स में पेस्ट करके भेजें।

- एक आवेदक केवल एक समाचार/फोटोग्राफ की एंट्री भेजेगा।

- आवेदक अपना संक्षिप्त परिचय और पासपोर्ट साइज फोटो (अधिकतम 500 केबी) आवेदन के साथ भेजें। जिसमें अनुभव, संपर्क के लिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी लिखकर भेजें।

- आवेदन के साथ समाचार पत्र, न्यूज़ चैनल या डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के संपादक का संस्तुति पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में भेजें।

- समाचार अथवा फोटोग्राफ के बारे में सारांश लिखकर भेजें। यह 500 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।

- आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 है। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

- क्षेत्रीय भाषा के पत्रकार मूल समाचार के साथ उसका अनुवाद हिंदी या अंग्रेजी में करके भेजेंगे।

- अधिक जानकारी के लिए नोएडा मीडिया क्लब से मोबाइल नंबर 8800625598 पर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर जानकारी मांग सकते हैं।


टैग्स नोएडा मीडिया क्लब फ्री स्पीच अवॉर्ड
सम्बंधित खबरें

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर

लंबे समय से बीमार चल रहे अशोक माथुर ने जयपुर में ली अंतिम सांस, बीकानेर के मेडिकल कॉलेज को सौंपी जाएगी उनकी पार्थिव देह

1 day ago

युवाओं की नैतिकता बचाने के लिए इंटरनेट कंटेंट पर सख्त नियंत्रण जरूरी: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100वें स्थापना दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारतीय समाज, खासकर युवाओं के बीच नैतिक पतन पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

1 day ago

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का आरोप

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) से जुड़े एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

5 days ago

डॉ. कर्ण सिंह के सार्वजनिक जीवन में 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

लगभग उसी समय डॉ. सिंह ने अपने निजी जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया, उन्होंने नेपाल की कुलीन राजकुमारी यशोराज्य लक्ष्मी से विवाह किया। वे दोनों शालीनता और गरिमा के उदाहरण थे।

1 week ago

पत्रकारों की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग पर एफआईआर दर्ज करना अनुचित: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार की आलोचना मात्र के आधार पर पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।

1 week ago


बड़ी खबरें

Zee मीडिया में हुआ ये संगठनात्मक बदलाव 

जी मीडिया कॉरपोरेशन (ZMCL) में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव की घोषणा की गई है।

29 minutes from now

'वायकॉम18' व 'स्टार इंडिया' का विलय FY25 की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद

'वायकॉम18' (Viacom18) और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Star India Private Limited) का विलय वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है

6 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सिंधी भाषा में दूरदर्शन चैनल की मांग वाली याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 24 घंटे सिंधी भाषा में दूरदर्शन चैनल शुरू करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

21 minutes ago

 DTH ऑपरेटर्स ने TRAI से की लाइसेंस फीस में राहत की मांग, बोले- वित्तीय दबाव में हैं 

देश के प्रमुख DTH प्लेटफॉर्म्स जैसे- Tata Play और Dish TV ने ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) से अपनी वित्तीय समस्याओं पर चिंता जताई है।

6 hours ago

अमित शाह हरियाणा के पर्यवेक्षक नियुक्त, अखिलेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात

हरियाणा की ऐतिहासिक जीत कितनी महत्वपूर्ण और बड़ी है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगता है कि विधायक दल की बैठक के लिए बतौर पर्यवेक्षक स्वयं गृह मंत्री अमित शाह जा रहे हैं।

8 hours ago