होम / मीडिया फोरम / वरिष्ठ पत्रकार ने खुद वीडियो जारी कर बताया, अज्ञात लोगों ने उन्हें मारी गोली
वरिष्ठ पत्रकार ने खुद वीडियो जारी कर बताया, अज्ञात लोगों ने उन्हें मारी गोली
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक वरिष्ठ पत्रकार को उनके घर के बाहर गोली मार दी।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 years ago
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक वरिष्ठ पत्रकार को उनके घर के बाहर गोली मार दी। पत्रकार का नाम अबसार आलम है और उन पर तब गोली चलाई गई, जब वे अपने घर के बाहर टहल रहे थे। आलम पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथॉरिटी (PEMRA) के चेयरमैन भी हैं। गोली पत्रकार के पसलियों में लगी, जिसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
अबसार आलम ने खुद वीडियो अपलोड कर इस हमले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया, ‘मेरी पसलियों में गोली लगी है। हालांकि मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। जिन लोगों ने यह किया है, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मैं इन हरकतों से डरने वाला नहीं हूं।’ अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
वहीं, इस्लामाबाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है। इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘टीम को सभी तरह के वैज्ञानिक व फोरेंसिक तरीके अपनाने को कहा गया है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।’
पाकिस्तान के सूचना-प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने भी इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
#BreakingNews: Senior journalist and ex chairman #PEMRA @AbsarAlamHaider shot outside his home. Strong condemnable and everybody praye for Absar Sahb. pic.twitter.com/iHcCEtZZhD
— Asad Ali Toor (@AsadAToor) April 20, 2021
टैग्स पत्रकार पाकिस्तान गोली अबरार असलम इस्लामाबाद