होम / मीडिया फोरम / 'नवतेज टीवी' में शामिल हुए प्रशांत सक्सेना व प्रेम शंकर सिंह, मिली ये जिम्मेदारी
'नवतेज टीवी' में शामिल हुए प्रशांत सक्सेना व प्रेम शंकर सिंह, मिली ये जिम्मेदारी
कई न्यूज चैनलों में इनपुट हेड के पद पर काम कर चुके टीवी पत्रकार प्रशांत सक्सेना ने अब ‘अमर उजाला’ ग्रुप छोड़कर हाल में शुरू हुए नेशनल न्यूज चैनल 'नवतेज टीवी' जॉइन कर लिया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
कई न्यूज चैनलों में इनपुट हेड के पद पर काम कर चुके टीवी पत्रकार प्रशांत सक्सेना ने अब ‘अमर उजाला’ ग्रुप छोड़कर हाल में शुरू हुए नेशनल न्यूज चैनल 'नवतेज टीवी' जॉइन कर लिया है। उन्हें यहां एडिटर (इनपुट) बनाया गया है। वहीं 'नवतेज टीवी' में हाल ही में एक और एंट्री हुई है। प्रेम शंकर सिंह को यहां एडिटर (आउटपुट) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि प्रशांत सक्सेना ‘अमर उजाला’ में डिजिटल विडियो कंटेंट के लिए इनपुट हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जून, 2018 से वे यहां थे। इसके पहले प्रशांत ‘प्राइम न्यूज’ चैनल के साथ थे। यहां उन्होंने इनपुट हेड रहते हुए ढाई वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं। प्रशांत की गिनती तेज-तर्रार पत्रकारों में की जाती है। रिपोर्टिंग से जुड़ी हर खास खबर पर उनकी पैनी नजर रहती है।
मूल रूप से यूपी के बरेली जिले के रहने वाले प्रशांत ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत 2002 में बरेली के फरीदपुर में हिंदी दैनिक अखबार 'शाहटाइम्स' से बतौर रिपोर्टर की। वे करीब एक साल तक यहां रहे। इसके बाद वे टीवी न्यूज चैनल ‘न्यूज टुडे’ से जुड़ गए और यहां भी उन्होंने रिपोर्टिंग में हाथ आजमाए। कई साल रिपोर्टिंग करने बाद उन्होंने असाइनमेंट डेस्क पर अपनी सेवाएं दीं। वे ‘रियल4न्यूज’ में भी सीनियर प्रड्यूसर (इनपुट डेस्क) की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई अन्य टीवी चैनलों के साथ भी काम किया है। वे अमर उजाला से पहले पिछले पांच चैनलों में इनपुट हेड की ही भूमिका में थे।
प्रशान्त ने भोपाल की एमसीआरपी यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर व मास्टर डिग्री ली है। उनकी यूपी व उत्तराखण्ड की राजनीति व प्रशासनिक क्षेत्रों में मजबूत पकड़ है।
वहीं, टीवी जगत में अपनी पहचान बना चुके प्रेम शंकर सिंह मीडिया इंडस्ट्री में करीब 20 साल का लंबा अनुभव है। उन्होंने मीडिया जगत के कई बड़े चेहरों के साथ काम किया है। उनकी छवि तेज तर्रार पत्रकार के रूप में होती है।
प्रेम शंकर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी जगत के बड़े चेहरों में शुमार विनोद दुआ के साथ 2001 में की थी। इस दौरान प्रेम शंकर ‘सहारा टीवी’ में ‘न्यूज लाइन’ और ‘परख’ जैसे शो का हिस्सा थे। इसके बाद वे कुछ दिनों के लिए ‘इंडिया टीवी’, ‘S1 न्यूज’ चैनल, ‘डीडी न्यूज’ का भी हिस्सा रहे।
साल 2003 में वे ‘सहारा समय’ के साथ जुड़ गए, जहां उनका सफर दो साल का रहा। इसके बाद वे ‘साधना’ के दो रीजनल चैनल, ‘साधना एमपी-छत्तीसगढ़’ और ‘साधना बिहार-झारखंड’ के लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे, जहां उन्होंने बतौर आउटपुट हेड अपनी जिम्मेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली एनसीआर के न्यूज चैनल ‘टोटल टीवी’ में बतौर एडिटर (आउटपुट) काम किया। उन्होंने ‘महुआ’ के यूपी उत्तराखंड के आउटपुट की भी जिम्मेदारी निभाई। कुछ दिनों के लिए ‘खबर भारती’ जैसे रीजनल चैनल में आउटपुट हेड के पद पर रहे।
अपने काम की बदौलत उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत व दीपक चौरसिया की टीम में अपनी जगह बनाई। ‘इंडिया न्यूज’ में उनका सफर 5 साल का रहा। ‘इंडिया न्यूज’ में उन्हें सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे के टाइम स्लॉट में आउटपुट इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई। अंतिम दो साल में उन्हें आउटपुट का इंचार्ज बना दिया गया। मीडिया जगत में उन्हें खबरों की समझ और टीआरपी के लिए जाना जाता है।
स्क्रीन को सजाने और बेहतर बनाने के लिए ही उन्हें हर जगह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है, जिसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से उन्होंने पत्रकारिता में दो साल का कोर्स किया। टीम को साथ लेकर चलने और शांत स्वभाव की वजह से उन्हें मीडियाकर्मियों के बीच काफी पसंद किया जाता है।
टैग्स प्रशांत सक्सेना प्रेम शंकर नवतेज टीवी