होम / मीडिया फोरम / 'नवतेज टीवी' में शामिल हुए प्रशांत सक्सेना व प्रेम शंकर सिंह, मिली ये जिम्मेदारी

'नवतेज टीवी' में शामिल हुए प्रशांत सक्सेना व प्रेम शंकर सिंह, मिली ये जिम्मेदारी

कई न्यूज चैनलों में इनपुट हेड के पद पर काम कर चुके टीवी पत्रकार प्रशांत सक्सेना ने अब ‘अमर उजाला’ ग्रुप छोड़कर हाल में शुरू हुए नेशनल न्यूज चैनल 'नवतेज टीवी' जॉइन कर लिया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

कई न्यूज चैनलों में इनपुट हेड के पद पर काम कर चुके टीवी पत्रकार प्रशांत सक्सेना ने अब ‘अमर उजाला’ ग्रुप छोड़कर हाल में शुरू हुए नेशनल न्यूज चैनल 'नवतेज टीवी' जॉइन कर लिया है। उन्हें यहां एडिटर (इनपुट) बनाया गया है। वहीं 'नवतेज टीवी' में हाल ही में एक और एंट्री हुई है। प्रेम शंकर सिंह को यहां एडिटर (आउटपुट) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  

बता दें कि प्रशांत सक्सेना ‘अमर उजाला’ में डिजिटल विडियो कंटेंट के लिए इनपुट हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जून, 2018 से वे यहां थे। इसके पहले प्रशांत ‘प्राइम न्यूज’ चैनल के साथ थे। यहां उन्होंने इनपुट हेड रहते हुए ढाई वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं। प्रशांत की गिनती तेज-तर्रार पत्रकारों में की जाती है। रिपोर्टिंग से जुड़ी हर खास खबर पर उनकी पैनी नजर रहती है।

मूल रूप से यूपी के बरेली जिले के रहने वाले प्रशांत ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत 2002 में बरेली के फरीदपुर में हिंदी दैनिक अखबार 'शाहटाइम्स' से बतौर रिपोर्टर की। वे करीब एक साल तक यहां रहे। इसके बाद वे टीवी न्यूज चैनल ‘न्यूज टुडे’ से जुड़ गए और यहां भी उन्होंने रिपोर्टिंग में हाथ आजमाए। कई साल रिपोर्टिंग करने बाद उन्होंने असाइनमेंट डेस्क पर अपनी सेवाएं दीं। वे ‘रियल4न्यूज’ में भी सीनियर प्रड्यूसर (इनपुट डेस्क) की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई अन्य टीवी चैनलों के साथ भी काम किया है। वे अमर उजाला से पहले पिछले पांच चैनलों में इनपुट हेड की ही भूमिका में थे।

प्रशान्त ने भोपाल की एमसीआरपी यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर व मास्टर डिग्री ली है। उनकी यूपी व उत्तराखण्ड की राजनीति व प्रशासनिक क्षेत्रों में मजबूत पकड़ है।

वहीं, टीवी जगत में अपनी पहचान बना चुके प्रेम शंकर सिंह मीडिया इंडस्ट्री में करीब 20 साल का लंबा अनुभव है। उन्होंने मीडिया जगत के कई बड़े चेहरों के साथ काम किया है। उनकी छवि तेज तर्रार पत्रकार के रूप में होती है।

प्रेम शंकर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी जगत के बड़े चेहरों में शुमार विनोद दुआ के साथ 2001 में की थी। इस दौरान प्रेम शंकर ‘सहारा टीवी’ में ‘न्यूज लाइन’ और ‘परख’ जैसे शो का हिस्सा थे। इसके बाद वे कुछ दिनों के लिए ‘इंडिया टीवी’, ‘S1 न्यूज’ चैनल, ‘डीडी न्यूज’ का भी हिस्सा रहे।

साल 2003 में वे ‘सहारा समय’ के साथ जुड़ गए, जहां उनका सफर दो साल का रहा। इसके बाद वे ‘साधना’ के दो रीजनल चैनल, ‘साधना एमपी-छत्तीसगढ़’ और ‘साधना बिहार-झारखंड’ के लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे, जहां उन्होंने बतौर आउटपुट हेड अपनी जिम्मेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली एनसीआर के न्यूज चैनल ‘टोटल टीवी’ में बतौर एडिटर (आउटपुट) काम किया। उन्होंने ‘महुआ’ के यूपी उत्तराखंड के आउटपुट की भी जिम्मेदारी निभाई। कुछ दिनों के लिए ‘खबर भारती’ जैसे रीजनल चैनल में आउटपुट हेड के पद पर रहे।

अपने काम की बदौलत उन्होंने  वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत व दीपक चौरसिया की टीम में अपनी जगह बनाई। ‘इंडिया न्यूज’ में उनका सफर 5 साल का रहा। ‘इंडिया न्यूज’ में उन्हें सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे के टाइम स्लॉट में आउटपुट इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई। अंतिम दो साल में उन्हें आउटपुट का इंचार्ज बना दिया गया। मीडिया जगत में उन्हें खबरों की समझ और टीआरपी के लिए जाना जाता है।

स्क्रीन को सजाने और बेहतर बनाने के लिए ही उन्हें हर जगह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है, जिसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से उन्होंने पत्रकारिता में दो साल का कोर्स किया। टीम को साथ लेकर चलने और शांत स्वभाव की वजह से उन्हें मीडियाकर्मियों के बीच काफी पसंद किया जाता है।


टैग्स प्रशांत सक्सेना प्रेम शंकर नवतेज टीवी
सम्बंधित खबरें

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा को प्रार्थना सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘e4m’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

13 hours ago

महिला पत्रकार ने CPI(M) नेता तन्मय भट्टाचार्य पर गोद में बैठने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। CPI(M) के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

1 day ago

काशी में ‘भारत एक्सप्रेस’ ने किया Mega Conclave, सीएमडी उपेंद्र राय ने कही ये बात

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी के अभूतपूर्व विकास की सराहना की। उपेंद्र राय का कहना था, ‘पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र बनने के बाद बनारस में पर्यटकों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है।'

3 days ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा

‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा

4 days ago

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की मां का निधन

BW बिजनेस वर्ल्ड के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा का शुक्रवार 25 अक्टूबर को निधन हो गया।

4 days ago


बड़ी खबरें

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

15 hours ago

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

16 hours ago

ZEE5 ने मनीष कालरा की भूमिका का किया विस्तार, सौंपी अब यह बड़ी जिम्मेदारी

मनीष को ऑनलाइन बिजनेस और मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने Amazon, MakeMyTrip, HomeShop18, Dell, और Craftsvilla जैसी प्रमुख कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

7 hours ago

विनियमित संस्थाओं को SEBI का अल्टीमेटम, फिनफ्लुएंसर्स से रहें दूर

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भारत के वित्तीय प्रभावशाली व्यक्तित्वों, जिन्हें 'फिनफ्लुएंसर' कहा जाता है, पर कड़ी पकड़ बनाते हुए एक आदेश जारी किया है।

16 hours ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा को प्रार्थना सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘e4m’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

13 hours ago