होम / मीडिया फोरम / पुनीत कुमार कनोजिया ने बनाया रिकॉर्ड, इस प्रतिष्ठित किताब में दर्ज हुआ नाम

पुनीत कुमार कनोजिया ने बनाया रिकॉर्ड, इस प्रतिष्ठित किताब में दर्ज हुआ नाम

दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में रहने वाले यंग एंड डायनेमिक प्रोफेशनल पुनीत कुमार कनोजिया ने एक खास उपलब्धि हासिल की है

समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago

दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में रहने वाले यंग एंड डायनेमिक प्रोफेशनल पुनीत कुमार कनोजिया ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, ‘इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स’ ने पुनीत कुमार कनोजिया का नाम यंग एंड प्रोमिसिंग पीआर डायरेक्टर एंड मीडिया कंसल्टेंट के रूप में दर्ज किया है। गौरतलब है कि साहसिक, सांस्कृतिक और कौशल सहित विभिन्न स्तरों पर कई कीर्तिमानों को दर्ज करने वाली यह पहली किताब है, जो हिंदी में लिखी गयी है।

यह किताब भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है तथा एशिया बुक आफ रिकार्ड्स से संबद्ध है, जिसमें रिकार्ड्स संकलन के लिए इंटरनेशनल प्रोटोकाल्स आफ रिकार्ड्स (आईपीआरएस) का पालन किया जाता है। यही वजह है कि एक युवा एवं होनहार पेशेवर होने के नाते पुनीत कुमार कनोजिया की इस उपलब्धि का महत्व और भी बढ़ जाता है। बताया जाता है कि पुनीत कुमार कनोजिया के लिए इस मुकाम तक पहुंचना कोई आसान कार्य नहीं था। इस दौरान उनके जीवन में कई मौके आये, जब उन्हें कई तरह की कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। इसके बावजूद पुनीत ने हर बार अपनी सूझबूझ और धैर्य से हर चुनौती का मुकाबला किया।

दिल्ली में एक बेहद साधारण परिवार में 3 फरवरी 1991 को जन्मे पुनीत का बचपन तमाम संघर्षों के दौर से गुजरा। बावजूद इसके उन्होंने कभी मुसीबतों के आगे घुटने नहीं टेके। फिर बात चाहे सम्मानजनक रूप से शिक्षा ग्रहण करने की हो या फिर अपने पक्के इरादों के साथ पीआर और मीडिया जैसे पेशेवर क्षेत्रों में कदम रखने की हो। शुरुआत में बेहद चकाचौंध और ग्लैमर से भरपूर यह क्षेत्र उनके सामने कई तरह की चुनौतियां पेश करता रहा। कभी रचनात्मकता के स्तर पर तो कभी तमाम चीजों के प्रबंधन के स्तर पर, लेकिन उन्होंने कभी अपने उसूलों से समझौता नहीं किया और न ही कभी किसी काम को छोटा समझा, बल्कि अपने क्षेत्र की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज को पूरा मन लगाकर सीखा। यही वजह है कि कि वह धीरे-धीरे अपनी खुद की कंपनी स्थापित करने में कामयाब रहे।

आज पुनीत कुमार कनोजिया साक्षर मीडिया साल्यूशंस एंड कंसल्टेंट प्रा. लि. और डेल्टा न्यूज (समाचार पत्र) के संस्थापक एवं निदेशक हैं। बकौल पुनीत, ‘पीआर और मीडिया बेहद अलग किस्म के पेशेवर क्षेत्र हैं, जिसमें आप अपने क्लाइंट के प्रति पूरे समर्पण भाव के साथ कार्य करते हैं। यह एक चौबीसों घंटों व्यस्त रहने वाला क्षेत्र है, क्योंकि खबरें किसी के लिए रुकती नहीं हैं और आज के दौर में मीडिया का काम है सबसे पहले लोगों को सच्ची और सटीक खबर देना है। इसलिए इस जिम्मेदारी ने मुझे कभी एक पल के लिए भी चैन से बैठने ही नहीं दिया। और शायद यही वजह है कि आज मुझे यह सम्मान बड़े गर्व की अनुभूति दे रहा है।‘

‘इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स द्वारा वर्ष 2020 के संस्करण के लिए यंग एंड प्रोमिसिंग पीआर डायरेक्टर एंड मीडिया कंसल्टेंट के रूप में पंजीकृत किए जाने और प्रोत्साहन एवं प्रशंसा के रूप में प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाने पर पुनीत कहते हैं, ‘यंग एंड प्रोमिसिंग पीआर डायरेक्टर एंड मीडिया कंसल्टेंट, टाइटल के तहत इस किताब में स्थान पाना वाकई रोमाचंकारी है, जिसके लिए मैं इस पुस्तक के संपादकीय एवं प्रबंधन विभाग का शुक्रिया अदा करता हूं।’ वह कहते हैं, ‘इस तरह के सम्मान से किसी भी युवा का उत्साहवर्धन होता है। आपको लगता है कि सोसाइटी आपके कार्यों को देख रही है, सराहना कर रही है। ऐसे में आपके अपने देश के प्रति और समाज के प्रति दायित्व बढ़ जाते हैं, जिन्हें बेहद जिम्मेदारी के साथ पूरा करना आपका कर्तव्य हो जाता है। इसलिए जाहिर तौर पर ऐसी प्रतिष्ठित किताब में स्थान पाना मुझे गौरवांन्वित कर रहा है।’


टैग्स पुनीत कुमार कनोजिया इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स
सम्बंधित खबरें

नोएडा मीडिया क्लब ने 'फ्री स्पीच' अवॉर्ड के लिए आवेदन मांगे, जानिए कैसे करें एंट्री

नोएडा मीडिया क्लब ने 'फ्री स्पीच' अवॉर्ड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों से आवेदन मांगे हैं। इस बार यह अवॉर्ड 5 श्रेणियों में 15 पत्रकारों को दिया जाएगा।

2 days ago

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार अशोक माथुर

लंबे समय से बीमार चल रहे अशोक माथुर ने जयपुर में ली अंतिम सांस, बीकानेर के मेडिकल कॉलेज को सौंपी जाएगी उनकी पार्थिव देह

3 days ago

युवाओं की नैतिकता बचाने के लिए इंटरनेट कंटेंट पर सख्त नियंत्रण जरूरी: मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100वें स्थापना दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारतीय समाज, खासकर युवाओं के बीच नैतिक पतन पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

3 days ago

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का आरोप

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) से जुड़े एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

1 week ago

डॉ. कर्ण सिंह के सार्वजनिक जीवन में 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

लगभग उसी समय डॉ. सिंह ने अपने निजी जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया, उन्होंने नेपाल की कुलीन राजकुमारी यशोराज्य लक्ष्मी से विवाह किया। वे दोनों शालीनता और गरिमा के उदाहरण थे।

1 week ago


बड़ी खबरें

पिच टॉप 50 ब्रैंड्स 2024: क्रिएटिविटी व इनोवेशन में बेंचमार्क स्थापित करने वालों का सम्मान

एक्सचें4मीडिया ग्रुप (exchange4media) ने 16 अक्टूबर 2024 को गुरुग्राम में एक शानदार समारोह में 'पिच टॉप 50 ब्रैंड्स' (Pitch Top 50 Brands) अवॉर्ड्स का आयोजन किया

7 hours ago

प्रसार भारती में कॉपी एडिटर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित

प्रसार भारती ने अपने पुडुचेरी स्थित आकाशवाणी केंद्र के लिए कॉपी एडिटर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

8 hours ago

निकिता पोरवाल ने जीता फेमिना मिस इंडिया का खिताब

यह इवेंट मुंबई के वर्ली में आयोजित किया गया था। निकिता एक एक्ट्रेस हैं, जो कि 18 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं। इस इवेंट में रेखा पांडे सेकेंड रनरअप रहीं।

8 hours ago

हार के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराना बचकानी बात: रजत शर्मा

आज एक बार फिर बताना पड़ेगा कि EVM मशीन एक कैलकुलेटर की तरह होती है। इसका इंटरनेट से ब्लूटूथ से, या किसी और रिमोट डिवाइस से कोई कनेक्शन नहीं होता।

8 hours ago

इस मसले पर बोले हर्षवर्धन त्रिपाठी, बीजेपी के भीतर गया स्पष्ट संदेश

मीटिंग में विधायक कृष्ण बेदी ने नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका अनिल विज और आरती राव ने समर्थन किया। फिर सभी विधायकों ने नायब सैनी के नाम पर सहमति दे दी।

8 hours ago