होम / मीडिया फोरम / स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का किया आयोजन

स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का किया आयोजन

स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस ने ‘इनोवेशंस इन पब्लिक परफॉर्मेंस मैनेजमेंटः लैसंस फॉर पॉलिसी मेकर्स’ विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस ने गुड़गांव स्थित मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एमडीआई) में ‘इनोवेशंस इन पब्लिक परफॉर्मेंस मैनेजमेंटः लैसंस फॉर पॉलिसी मेकर्स’ विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। यह सम्मेलन कॉमनवेल्थ सचिवालय, लंदन, आईबीएम सेंटर फॉर द बिजनेस ऑफ गवर्नमेंट, वॉशिंगटन डी.सी और नेशनल सेंटर फॉर पब्लिक परफॉर्मेंस, सफोल्क यूनिवर्सिटी, यूएसए के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया।

कॉमनवेल्थ सेक्रेटरी जनरल, रिटायर्ड पैट्रिशिया स्कॉटलैंड केसी ने एक वर्चुअल उद्घाटन संबोधन में बहुमूल्य जानकारी व अपने विचार साझा किए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘कॉमनवेल्थ सचिवालय में इस अद्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, क्योंकि यह अपनी तरह का पहला सम्मेलन है और उन क्षेत्रों को शामिल करता है, जो पब्लिक सेक्टर गवर्नेंस में हमारे कार्य का मुख्य हिस्सा है। सरकार के कामों के कम प्रभावी होने की समस्याएं एक खराब परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम के कारण होती हैं और इसे अप्रभावी शासन या कमजोर पब्लिक मैनेजमेंट भी कहा जाता है। इसलिए हमें इक्विटी और एफिशियंसी पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ये दोनों साथ-साथ चलते हैं। हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत, ‘सही काम करना और काम सही तरीके से करना’ होना चाहिए।’

इस उद्घाटन सत्र में रजनीश कुमार, चेयरमैन, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, एमडीआई गुड़गांव;  विनोद राय (पूर्व सीएजी, भारत सरकार); मालदीव्स में वित्त के लिए माननीय राज्यमंत्री,  स्माइल अली मानिक और डॉ. फोलासाडे ओ. येमी-एसन (हेड ऑफ द सिविल सर्विस ऑफ फेडरेशन, नाईजीरिया) मौजूद थे।

 इस दौरान भारत के पूर्व कंपट्रोलर एवं ऑडिटर जनरल (सीएजी) विनोद राय ने कहा, ‘मुझे एमडीआई गुड़गांव के इस अभूतपूर्व प्रयास का हिस्सा बनने पर खुशी है। इन दो दिनों में उन्होंने अत्यधिक प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों के साथ 30 सत्रों का आयोजन किया। इस समकालीन विषय में यह बहुत ही अद्भुत प्रदर्शन था और इसके लिए काफी विचार-विमर्श की जरूरत होती है।’

वहीं, एमडीआई गुड़गांव में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, ‘21वीं सदी में सरकार के कार्यों में काफी परिवर्तन आया है और वो सरकार से शासन की ओर बढ़े हैं। एमडीआई में हम कॉमनवेल्थ हब फॉर द बिजनेस ऑफ गवर्नमेंट (हब) और आईबीएम के साथ काम कर रहे हैं ताकि वैश्विक शासन के एजेंडे में सहयोग मिले और सरकार को अपने काम ज्यादा प्रभावी, प्रभावशाली और समानतापूर्ण तरीके से करने में मदद मिले। हमें उम्मीद है कि इस हब से पूरी दुनिया में प्रयोगों के आदान-प्रदान के लिए सीख मिलेगी व उसका उपयोग हो सकेगा।’

एमडीआई गुड़गांव के एक्टिंग डायरेक्टर प्रो.संगीता एस. भारद्वाज ने कहा, ‘पब्लिक पॉलिसी और मैनेजमेंट के परिदृश्य में काफी बदलाव आया है। आज नीतिनिर्माता, प्रशासन अधिकारी, विकास के विशेषज्ञों को जनक्षेत्र की जटिलताओं को संभालने, नीति के इनोवेटिव समाधानों का विकास करने और परिवर्तनकारी अभियानों का नेतृत्व करने के लिए विभिन्न कौशलों की आवश्यकता होती है। यह सम्मेलन एक दूसरे से चर्चा करने, विचार विमर्श करने और सीखने का एक मंच प्रदान करेगा।’

एमडीआई गुड़गांव के डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर और कॉमनवेल्थ सेक्रेटरी जनरल के विशेष दूत प्रो. प्रजापति त्रिवेदी ने कहा, ‘इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यह समझना है कि पब्लिक सेक्टर किस प्रकार बेहतर काम कर सकता है। 80 प्रतिशत परफॉर्मेंस आउटपुट और डिलीवरी, संगठन में सिस्टम की गुणवत्ता द्वारा निर्धारित होते हैं, जबकि 20 प्रतिशत लोगों द्वारा। इस 20 प्रतिशत में 80 प्रतिशत नेतृत्वकर्ता द्वारा निर्धारित होते हैं। आपको केवल एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के साथ एक अच्छे सिस्टम की जरूरत होती है, जो चमत्कार कर सकता है।’

इन दो दिनों में भारत एवं विश्व के अग्रणी शिक्षाविदों और प्रैक्टिशनर्स ने पब्लिक परफॉर्मेंस मैनेजमेंट के अनेक पहलुओं पर विचार विमर्श किया। पूरी दुनिया से लगभग 130वक्ताओं ने 30 विशेषज्ञ एवं शैक्षणिक पैनल्स में जन सेवा की आपूर्ति और लोक शासन के विभिन्न पहलुओं पर प्रतिभागियों और आगंतुकों के साथ चर्चा की। इस सम्मेलन ने विभिन्न देशों और क्षेत्रों से विशेषज्ञों, प्रैक्टिशनर्स और अंशधारकों को साथ लाकर ज्ञान व अनुभवों के आदान प्रदान और पब्लिक परफॉर्मेंस के विभिन्न पहलुओं से संबंधित विस्तृत विषयों पर सहयोगपूर्ण लर्निंग के लिए एक मंच का निर्माण किया। यह सम्मेलन उन विचारकों, प्रैक्टिशनर्स के लिए एक प्रभावशाली मंच के रूप में काम करेगा, जो अपने सरकारी क्षेत्र में प्रदर्शन में सुधार लाने की ओर प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 


टैग्स स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
सम्बंधित खबरें

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का आरोप

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) से जुड़े एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

2 days ago

डॉ. कर्ण सिंह के सार्वजनिक जीवन में 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

लगभग उसी समय डॉ. सिंह ने अपने निजी जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया, उन्होंने नेपाल की कुलीन राजकुमारी यशोराज्य लक्ष्मी से विवाह किया। वे दोनों शालीनता और गरिमा के उदाहरण थे।

4 days ago

पत्रकारों की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग पर एफआईआर दर्ज करना अनुचित: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार की आलोचना मात्र के आधार पर पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।

5 days ago

‘जी मीडिया’ ने मोना जैन और पूजा दुग्गल को दी विदाई, यहां देखें फेयरवेल की झलकियां

मोना जैन यहां चीफ रेवेन्यू ऑफिसर और पूजा दुग्गल एचआर हेड के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले ही मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

6 days ago

‘भारत एक्सप्रेस’ के CMD उपेंद्र राय 'राष्ट्र चेतना अवॉर्ड' से सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से आयोजित चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

1 week ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

2 hours from now

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

16 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago