होम / मीडिया फोरम / ‘हमारा समाज’ के संपादक आमिर सलीम खान का निधन, ओखला प्रेस क्लब ने चलायी ये मुहिम
‘हमारा समाज’ के संपादक आमिर सलीम खान का निधन, ओखला प्रेस क्लब ने चलायी ये मुहिम
उर्दू दैनिक ‘हमारा समाज’ के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार आमिर सलीम खान का हार्टअटैक से निधन हो गया। वह लगभग 45 वर्ष के थे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
उर्दू दैनिक ‘हमारा समाज’ के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार आमिर सलीम खान का हार्टअटैक से निधन हो गया। वह लगभग 45 वर्ष के थे। उन्हें 10 दिसंबर को हार्टअटैक पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया न जा सका और मंगलवार की दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
खान के परिवार में उनकी पत्नी व तीन बेटे हैं और वह दिल्ली गेट के पास स्थित कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। उन्हें मंगलवार रात 8 बजे आईटीओ स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के पीछे वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, दो महीनें पहले ही उनके पिता का भी निधन हो गया था। मदरसा पृष्ठभूमि से आने वाले खान मूल रूप से यूपी से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने कई उर्दू दैनिक में काम किया और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए वह ‘हमारा समाज’ के संपादक बने।
उनके निधन से उर्दू मीडिया जगत में शोक की लहर है और तमाम पत्रकार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
वहीं, शोकाकुल परिवार की मदद के लिए ओखला प्रेस क्लब ने मुहिम चलायी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फंड एकत्रित कर उनकी मदद की जा सके। ओखला प्रेस क्लब के वाइस प्रेजिडेंट सैयद रुमान हाशमी ने फंड जुटाने के लिए निम्न जानकारी शेयर की है-
Syed Ruman Hashmi
union bank of india
A/c - 584502010008613
branch : jamia nagar , new delhi -110025
IFS code - UBIN0558451
टैग्स निधन वरिष्ठ पत्रकार आमिर सलीम खान