होम / मीडिया फोरम / अब इस यूनिवर्सिटी से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार केजी सुरेश
अब इस यूनिवर्सिटी से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार केजी सुरेश
देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ में महानिदेशक रह चुके हैं केजी सुरेश
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित ‘एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी’ (Apeejay Stya University) ने देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) के पूर्व महानिदेशक और वरिष्ठ पत्रकार केजी सुरेश को मानद प्रोफेसर (Honorary Professor) के रूप में नियुक्त किया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति एक साल (एक अगस्त 2019 से 31 जुलाई 2020) के लिए की गई है।
यह जिम्मेदारी दिए जाने के मौके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. एसके सालवान, एमरेटस प्रोफेसर (Emeritus Professor) डॉ. श्रीधर राममूर्ति, एडवाइजर प्रोफेसर अशोक ओगरा, वरिष्ठ पत्रकार और स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के डीन प्रोफेसर संजय अहिरवाल और एपीजे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक (कार्यवाहक) प्रोफेसर अमित सरीन मौजूद रहे। बाद में केजी सुरेश ने मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों को संबोधित भी किया।
आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)
टैग्स केजी सुरेश आईआईएमसी भारतीय जनसंचार संस्थान