होम / मीडिया फोरम / NDTV के वरिष्ठ पत्रकार मुन्ने भारती को मिला ये सम्मान
NDTV के वरिष्ठ पत्रकार मुन्ने भारती को मिला ये सम्मान
एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार व सोशल वर्कर एम अतहरउद्दीन उर्फ मुन्ने भारती को इंडियन काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स संस्था ने ‘नेशनल लॉ डे’ अवॉर्ड से सम्मानित किया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार व सोशल वर्कर एम अतहरउद्दीन उर्फ मुन्ने भारती को इंडियन काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स संस्था ने ‘नेशनल लॉ डे’ अवॉर्ड से सम्मानित किया है। पत्रकारिता के अलावा उनके सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्य को देखते हुए उन्हें सुप्रीम कोर्ट के इंडियन लॉ इंस्टिट्यूट में ये सम्मान दिया गया।
सम्मान देने वालों में पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डॉ. जस्टिस के जी बालाकृष्णन, हरियाणा एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन, जस्टिस इंदिरा बनर्जी, आरएसएस लीडर डॉ. इंद्रेश कुमार, जस्टिस एडिशनल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार कश्यप सहित इंडियन काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स संस्था अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील डॉक्टर आदिश सी अग्रवाल शामिल रहे।
लाइफ टाइम सम्मान इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया सेक्टर में मुन्ने भारती को दिया गया, जिन्हें लगभग 25 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में कार्यरत हैं। वर्तमान समय में एनडीटीवी में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं।
नेशनल लॉ डे अवॉर्ड से मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी, रिदम भारद्वाज (रिपब्लिक टीवी), सुशील बत्रा (ANI), राहुल गौतम (इंडिया टुडे), संजीव शर्मा (न्यूज नेशन), पवन कुमार (दैनिक भास्कर) को भी सम्मानित किया। इसके अलावा पुलिस में बेहतर कार्य करने पर असम डीजीपी भास्कर ज्योति, उत्तराखण्ड डीजीपी अशोक कुमार, लॉ कमीशन हेड ऋतु राज अवस्थी, सुप्रीम कोर्ट रिटायर्ड जज इंदिरा बनर्जी, आर्म्ड फ़ोर्स ट्रिब्यूनल चेयरमैन राजेंद्र मेनन, झारखंड एडिशनल एडवोकेट जनरल दर्शाना पोद्दार मिश्रा, स्टेट बार काउंसिल चेयरमैन सुबीर सिद्धू, वरिष्ठ एडवोकेट सखा राम सिंह, परमजीत सिंह पटवालिया, नीरज किशन कौल, जेएस अत्री, प्रमोद स्वरूप, राजीव दत्ता सहित अन्य एडवोकेट, जज को भी सम्मान दिया गया।
इस सम्मान से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा, पूर्व उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, आई के गुजराल, एचडी देवेगौड़ा, पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी सहित जानी मानी हस्तियों को भी सम्मानित किया जा चुका है।
टैग्स मुन्ने भारती