होम / मीडिया फोरम / वरिष्ठ पत्रकार और ‘द सियासत’ के मैनेजिंग एडिटर जहीरुद्दीन अली खान का निधन

वरिष्ठ पत्रकार और ‘द सियासत’ के मैनेजिंग एडिटर जहीरुद्दीन अली खान का निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहीरुद्दीन को उस समय दिल का दौरा पड़ा, जब वह प्रसिद्ध लोक गायक और गीतकार गुम्मदी विट्ठल राव उर्फ 'गदर' (Gaddar) के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

वरिष्ठ पत्रकार और हैदराबाद के प्रमुख उर्दू दैनिक अखबार ‘द सियासत’ (The Siasat) के मैनेजिंग एडिटर जहीरुद्दीन अली खान का सोमवार को निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स में जहीरुद्दीन अली खान के परिजनों के हवाले से बताया गया है कि उन्हें उस समय दिल का दौरा पड़ा, जब वह प्रसिद्ध लोक गायक और गीतकार गुम्मदी विट्ठल राव उर्फ 'गदर' (Gaddar) के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

बताया जाता है कि सिकंदराबाद में अलवाल के पास महाबोधि विद्यालय में जिस समय 'गदर' का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा था, उसी समय वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी और करीब 63 वर्षीय जहीरुद्दीन खान भीड़ में फंस गए थे। इसी दौरान जहीरुद्दीन खान को दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद जहीरुद्दीन खान को निकट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जहीरुद्दीन अली खान ‘द सियासत’ की अंग्रेजी वेबसाइट Siasat.com के एडिटर भी थे। वह 'गदर' के काफी घनिष्ठों में से एक थे। रविवार को जब 'गदर' का निधन हुआ, तब से वह उनके परिजनों के साथ थे।  

पत्रकार बिरादरी के बीच जहीर भाई के नाम से लोकप्रिय प्रगतिशील मुस्लिम विद्वान जहीरुद्दीन अली खान दोपहर में अलवाल में लाल बहादुर स्टेडियम से महाबोधि विद्यालय तक 'गदर' की शव यात्रा में भी शामिल हुए थे। बताया जाता है कि 'गदर' के स्वामित्व वाले महाबोधि विद्यालय में जैसे ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई, वहां भीड़ बढ़ने से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और जहीरुद्दीन उसमें फंस गए और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।


टैग्स हार्ट अटैक पत्रकार का निधन द सियासत जहीरुद्दीन अली खान
सम्बंधित खबरें

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी का आरोप

वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) से जुड़े एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है।

2 days ago

डॉ. कर्ण सिंह के सार्वजनिक जीवन में 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

लगभग उसी समय डॉ. सिंह ने अपने निजी जीवन में एक नया अध्याय शुरू किया, उन्होंने नेपाल की कुलीन राजकुमारी यशोराज्य लक्ष्मी से विवाह किया। वे दोनों शालीनता और गरिमा के उदाहरण थे।

4 days ago

पत्रकारों की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग पर एफआईआर दर्ज करना अनुचित: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार की आलोचना मात्र के आधार पर पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।

5 days ago

‘जी मीडिया’ ने मोना जैन और पूजा दुग्गल को दी विदाई, यहां देखें फेयरवेल की झलकियां

मोना जैन यहां चीफ रेवेन्यू ऑफिसर और पूजा दुग्गल एचआर हेड के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले ही मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

1 week ago

‘भारत एक्सप्रेस’ के CMD उपेंद्र राय 'राष्ट्र चेतना अवॉर्ड' से सम्मानित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज संस्था की ओर से आयोजित चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

1 week ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

1 hour ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

20 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago