होम / मीडिया फोरम / TOI के सीनियर असिसटेंट एडिटर आनंद बोध का निधन, CM ने दी श्रद्धांजलि
TOI के सीनियर असिसटेंट एडिटर आनंद बोध का निधन, CM ने दी श्रद्धांजलि
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के सीनियर असिसटेंट एडिटर आनंद बोध का रविवार को शिमला में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 3 months ago
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के सीनियर असिसटेंट एडिटर आनंद बोध का रविवार को शिमला में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे।
उनके परिवार में पत्नी और एक छोटा बेटा है। बोध रात करीब 1.30 बजे बीमार पड़े और उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। रविवार शाम को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले स्थित उनके गृहनगर भुंतर में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मूल रूप से हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले के रहने वाले बोध का प्रिंट मीडिया में लंबा और शानदार करियर रहा। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुखू ने एक बयान में आनंद के निधन को पत्रकारिता के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया।
सीएम ने कहा, "बोध का कम उम्र में निधन दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें राज्य के मुद्दों की गहरी समझ थी और उन्होंने अपने लेखन के माध्यम से हिमाचल के लोगों की असाधारण सेवा की। ईश्वर दिवंगत के परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।"
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भी आनंद को श्रद्धांजलि दी-
टाइम्स ऑफ इंडिया समाचार पत्र के वरिष्ठ सहायक सम्पादक आनन्द बोध जी के निधन की सूचना बेहद दुःखद है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 7, 2024
उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतृप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।
ॐ शांति!
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भी उन्हें आनंद के निधन शोक व्यक्त किया व उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।
द टाईम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सहायक सम्पादक आनन्द बोध के हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन का संदेश जानकर गहरा दुख हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं परिवार को इस अपार दुख को सहन करने कि शक्ति प्रदान करे।
— Naresh Chauhan (@Naresh_HPCC) July 8, 2024
टैग्स टाइम्स ऑफ इंडिया वरिष्ठ पत्रकार आनंद बोध