होम / मीडिया फोरम / वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दिग्विजय सिंह के बेटे को कैंसर, मदद की अपील
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दिग्विजय सिंह के बेटे को कैंसर, मदद की अपील
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दिग्विजय सिंह के 12 साल के बेटे श्रियांश वत्स को कैंसर हो गया है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दिग्विजय सिंह के 12 साल के बेटे श्रियांश वत्स को कैंसर हो गया है। श्रियांश नोएडा के कैंब्रिज स्कूल का छात्र है। बच्चे का ट्रीटमेंट दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने इलाज का खर्च 20 लाख रुपए से ज्यादा बताया है। वरिष्ठ पत्रकार दिग्विजय सिंह पैसे जुटाने के लिए हर तरह से प्रयासरत हैं। लिहाजा उन्होंने लोगों से मदद की अपील भी की है।
दिग्विजय सिंह की पत्नी तूलिका सिंह भी पत्रकार फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर पर कार्यरत हैं।
वर्ष 2001 में पत्रकारिता की पारी शुरू करने वाले डॉ. दिग्विजय सिंह अपने दो दशक के लंबे करियर में ‘न्यूज वन इंडिया’, ‘आजतक’, ‘स्टार न्यूज’, ‘आईबीएन7’, ‘जी न्यूज’, ‘न्यूज नेशन’ और ‘इंडिया टीवी’ जैसे चैनलों में अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वह ‘दैनिक भास्कर’ ग्रुप की रेडियो डिवीजन ‘माई एफएम’ के लिए भी बतौर स्क्रिप्ट राइटर काम कर चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने ‘सोनी टीवी’ के शो प्रायश्चित, अदालत और ‘इमेजिन टीवी’ के चर्चित शो राखी का इंसाफ की क्रिएटिव टीम का नेतृत्व किया है। पत्रकार होने के साथ साथ डॉ. दिग्विजय सिंह कविता और कहानियों का लेखन भी करते हैं।
यहां दिग्विजय सिंह की पत्नी तूलिका सिंह का अकाउंट नंबर और फोनपे स्कैनर दिया गया है। आप यथासंभव मदद कर सकते हैं।
टैग्स कैंसर डॉ. दिग्विजय सिंह