होम / मीडिया फोरम / बिजली विभाग के उत्पीड़न की पोल खोलने पर महिला पत्रकार के खिलाफ FIR

बिजली विभाग के उत्पीड़न की पोल खोलने पर महिला पत्रकार के खिलाफ FIR

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला पत्रकार को सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा साझा करना भारी पड़ गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 months ago

 

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला पत्रकार को सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा साझा करना भारी पड़ गया। दरअसल, महिला पत्रकार के खिलाफ शहर के एलबी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। महिला पत्रकार ने सात घंटे बिजली गुल रहने की शिकायत और पीड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की थी।

बुधवार को दर्ज प्राथमिकी में महिला पत्रकार पर तेलंगाना सरकार और उसकी बिजली वितरण कंपनी को बदनाम करने के आरोप लगाए गए हैं। यह शिकायत तेलंगाना दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (TGSPDCL) में कार्यरत एक असिस्टेंट इंजीनियर ने दर्ज कराई है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रेवती पी नाम की महिला पत्रकार के खिलाफ एलबी नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 18 जून को उन्हें अपने उच्च अधिकारियों से एक निर्देश मिला था कि एक सोशल मीडिया यूजर ने एक पोस्ट किया है कि एलबी नगर इलाके में सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, लेकिन पिछले छह महीनों में सब स्टेशन की डेटा शीट की जांच के बाद यह पाया गया कि एलबी नगर क्षेत्र में सात घंटे की बिजली की बाधा कभी नहीं रही।

 

शिकायतकर्ता इंजीनियर ने दावा किया कि महिला पत्रकार ने झूठा आरोप लगाकर और जानबूझकर राज्य सरकार और TGSPDCL को बदनाम करने की कोशिश की है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोपी पत्रकार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

रेवती ने मंगलवार को एक एक्स पोस्ट में कहा था कि एलबी नगर की एक महिला ने लगातार बिजली कटौती से तंग आकर एक्स पर इसके बारे में शिकायत की, लेकिन एक लाइनमैन उसके घर पर पहुंचकर उससे  पोस्ट डिलीट करने का दवाब बनाने लगा। 

 

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रेवती ने एक्स पर एक अलग पोस्ट में कहा: "TGSPDCL के कर्मचारी द्वारा एक महिला को परेशान किए जाने के बारे में मेरे ट्वीट (पोस्ट) पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि पुलिस मेरे ट्वीट पर इतनी जल्दी प्रतिक्रिया देगी!"

उन्होंने लिखा, "मेरे लिए सम्मान का पदक: एक एफआईआर। एक हैरतभरा कदम, मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि तेलंगाना पावर एंड कंपनी के असली अपराधी, जिन्होंने दिनदहाड़े एक महिला उपभोक्ता को परेशान किया, खुलेआम घूम रहे हैं!"

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को भी अपने पोस्ट में टैग किया और पूछा कि क्या मीडिया की स्वतंत्रता पर आपका यही रुख है? क्या आपकी सरकार सच्चाई को उजागर करने वाले पत्रकारों को चुप कराने की कोशिश कर रही है?" उन्होंने आगे लिखा, "अगर आप लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, तो न्याय के लिए लड़ने में हमारे साथ खड़े हों और प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करें!"


टैग्स पत्रकार शिकायत एफआईआर तेलंगाना बिजली गुल
सम्बंधित खबरें

मशहूर फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का निधन, घर में मिला शव

प्रसिद्ध फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का बुधवार, 30 अक्टूबर की सुबह कोच्चि स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी उम्र 43 साल थी।

2 hours from now

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा को प्रार्थना सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘e4m’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

19 hours ago

महिला पत्रकार ने CPI(M) नेता तन्मय भट्टाचार्य पर गोद में बैठने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। CPI(M) के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

1 day ago

काशी में ‘भारत एक्सप्रेस’ ने किया Mega Conclave, सीएमडी उपेंद्र राय ने कही ये बात

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी के अभूतपूर्व विकास की सराहना की। उपेंद्र राय का कहना था, ‘पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र बनने के बाद बनारस में पर्यटकों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है।'

3 days ago

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा

‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा

4 days ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

2 hours from now

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

1 hour from now

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

22 hours ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

21 hours ago

ZEE5 ने मनीष कालरा की भूमिका का किया विस्तार, सौंपी अब यह बड़ी जिम्मेदारी

मनीष को ऑनलाइन बिजनेस और मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने Amazon, MakeMyTrip, HomeShop18, Dell, और Craftsvilla जैसी प्रमुख कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

13 hours ago