होम / मीडिया फोरम / यहां के पत्रकारों को चेतावनी, अस्पताल में फोटो-वीडियो लेने पर होगी कार्रवाई
यहां के पत्रकारों को चेतावनी, अस्पताल में फोटो-वीडियो लेने पर होगी कार्रवाई
राजस्थान के टोंक जिले के सरकारी अस्पताल में कोई आमजन या पत्रकार बिना अनुमति के फोटो या वीडियो बनाता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 months ago
राजस्थान के टोंक जिले के सरकारी अस्पताल में कोई आमजन या पत्रकार बिना अनुमति के फोटो या वीडियो बनाता पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह फरमान जिले के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बीएल मीना ने जारी किया है।
'न्यूज18 इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामला ये है कि कुछ पत्रकार टोंक जिला अस्पताल की अव्यवस्था दिखाने पहुंचे थे, तभी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल में लेटर चिपकाकर फोटो व वीडियो नहीं लेने की चेतावनी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, बीएल मीना के आदेश पर अस्पताल में लेटर चिपकाया गया। जब पत्रकारों ने अस्पताल की अव्यवस्था दिखाने की कोशिश की तो प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने पत्रकारों को जोधपुर कमिश्नर का 2019 के एक लेटर का हवाला दिया। इसके साथ ही वीडियो फोटो बनाते पाए जाने पर कार्रवाई का डर दिखाया।
सीएमओ के आदेश पर अस्पताल में जो लेटर चिपकाया गया है, उसमें लिखा है कि यदि कोई आमजन या पत्रकार बिना सीएमओ की अनुमति के चिकित्सालय परिसर में किसी भी प्रकार की कोई फोटो/ वीडियोग्राफी न करे। यदि इसके उपरांत भी चिकित्सालय में फोटो/ वीडियोग्राफी करता पाया जाता है तो उनके खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही का संबंधित व्यक्ति खुद जिम्मेदार होगा।
टैग्स राजस्थान अस्पताल टोंक