होम / मीडिया फोरम / नहीं रहे जाने-माने पत्रकार गोपाल सच्चर
नहीं रहे जाने-माने पत्रकार गोपाल सच्चर
गोपाल सच्चर का अंतिम संस्कार 15 नवंबर 2022 की दोपहर करीब 12 बजे जम्मू में जोगी गेट स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
जाने-माने पत्रकार और जम्मू में ‘हिंद समाचार’ (Hind Samachar) के संस्थापक ब्यूरो चीफ में से एक गोपाल सच्चर का निधन हो गया है। ‘हिंद समाचार’ के जम्मू-कश्मीर एडिशन में रेजिडेंट एडिटर रहे गोपाल सच्चर ने सोमवार की शाम जम्मू में गांधी नगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
गोपाल सच्चर का अंतिम संस्कार 15 नवंबर 2022 की दोपहर करीब 12 बजे जम्मू में जोगी गेट स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। गोपाल सच्चर के निधन पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह समेत तमाम लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी है।
सोशल मीडिया पर सच्चर को श्रद्धांजलि देते हुए और उनके साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने लिखा है, ‘गोपाल सच्चर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। सच्चर जी और उनके परिवार के साथ जीवन भर मेरे व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंध रहे। मैं नियमित रूप से उनके संपर्क में था। सच्चर जी के परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना है।’
Saddened by demise of Sh Gopal Sachar, veteran Journalist & a founding Bureau chief of Hind Samachar at Jammu. I shared a life long personal & professional relationship with him. My sincere condolences to family as well as journalistic fraternity for whom he was a great asset. pic.twitter.com/2AU1UU02MK
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) November 14, 2022
एक अत्यंत साधारण घर में जन्मे 94 वर्षीय गोपाल सच्चर अपने पत्रकारीय जीवन में पांच अखबारों के संपादक रहे। उनकी रिपोर्ट्स सत्य घटनाओं, तथ्यों, सप्रमाण वृत्तांत के लिए जानी जाती थीं।
टैग्स श्रद्धांजलि पत्रकार का निधन हिंद समाचार गोपाल सचर