होम / मीडिया फोरम / पत्रकारों के लिए अवॉर्ड्स जीतने का मौका, 30 जनवरी तक भेज सकते हैं प्रविष्टि
पत्रकारों के लिए अवॉर्ड्स जीतने का मौका, 30 जनवरी तक भेज सकते हैं प्रविष्टि
‘विकास संवाद’ संस्था की ओर से बाल अधिकारों पर बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए दिए जाएंगे अवॉर्ड्स, विजेताओं का चयन वरिष्ठ मीडिया विशेषज्ञों की समिति करेगी।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
सामाजिक सरोकारों और बाल अधिकारों के लिए काफी समय से काम कर रही संस्था ‘विकास संवाद’ (Vikas Samvad) ने बाल अधिकारों पर बेहतरीन लेखन के लिए चार अवार्ड्स की घोषणा की है। वर्ष 2022 के दौरान बाल अधिकारों पर लिखी गई सामग्री पर ये अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
विकास संवाद के सचिन कुमार जैन का कहना है कि बाल अधिकार काफी अहम मुद्दा है। हमारा देश संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार समझौते का प्रमुख हस्ताक्षरकर्ता है, जिसके तहत भारत को यहां के बच्चों के बाल अधिकारों को सुनिश्चित करना है।
देश में पिछले तीस सालों में बच्चों की स्थिति सुधरी है, जिसमें मीडिया ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है। सचिन कुमार जैन के अनुसार, हर बच्चे को उसका अधिकार मिले, इसमें मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस भूमिका को और प्रोत्साहन मिले, इसलिए ही ये अवार्ड्स शुरू किए गए हैं।
अवार्ड्स समारोह के संयोजक राकेश मालवीय ने बताया कि इसके लिए वर्ष 2022 के दौरान बाल अधिकारों से जुड़े किसी भी पक्ष से संबंधित रिपोर्ट को 30 जनवरी तक भेजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बाल अधिकारों पर प्रकाशित किसी खबर को पत्रकार की ओर से अन्य लोग भी नामांकित कर सकते हैं।
अवॉर्ड्स के लिए विजेताओं का चयन वरिष्ठ मीडिया विशेषज्ञों की चयन समिति करेगी। इस समिति में पूर्व संपादक चंद्रकांत नायडू, एनके सिंह, राजेश बादल व श्रावणी सरकार शामिल हैं। इन अवार्ड्स के तहत 25 हजार रुपये की राशि, ट्राफी व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी विकास संवाद की वेबसाइट www.vssmp.org से ली जा सकती है।
राकेश कुमार मालवीय के अनुसार, करीब 20 वर्षों से सामाजिक सरोकारों पर निरंतर काम कर रही यह संस्था इससे पहले करीब 14 साल तक मीडिया फेलोशिप कार्यक्रम संचालित करती रही है।
टैग्स अवॉर्ड्स पुरस्कार