होम / मीडिया फोरम / युवा लेखकों को दैनिक भास्कर ने दिया ये खास मौका...
युवा लेखकों को दैनिक भास्कर ने दिया ये खास मौका...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी अखबार दैनिक भास्कर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में युवा लेखकों को एक ऐसा नया मौका देने जा रहा है, जिसमें वे दुनिया के फेमस राइटर्स से मिल सकेंगे। हालांकि इसके लिए युवा लेखकों को एक प्रतियोगिता से गुजरना होगा। बता दें कि लिटरेचर फेस्टिवल जयपुर के डिग्गी पैलेस में 21 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी 2016 त
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी अखबार दैनिक भास्कर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में युवा लेखकों को एक ऐसा नया मौका देने जा रहा है, जिसमें वे दुनिया के फेमस राइटर्स से मिल सकेंगे। हालांकि इसके लिए युवा लेखकों को एक प्रतियोगिता से गुजरना होगा। बता दें कि लिटरेचर फेस्टिवल जयपुर के डिग्गी पैलेस में 21 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी 2016 तक चलेगा। युवा लेखकों को इसके लिए भास्कर के सवालों का जवाब देते हुए अधिकतम 250 से 300 शब्दों का लेख तैयार कर भेजना होगा। भास्कर का सवाल है- वर्तमान परिदृश्य में हिंदी भाषा की सही परिभाषा क्या है? क्या हिंदी को ग्लैमर स्वरूप दिया जा सकता है? श्रेष्ठ तीन विजेताओं को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने और विश्वविख्यात लेखकों से मिलने का मौका दिया जाएगा। इतना ही नहीं, शुरू के 10 विजेताओं को पांच हजार का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए देशभर से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। यहां भेजें प्रविष्टि रचनाएं 31 दिसंबर 2015 के पहले dbhwp@dbcorp.in पर (PDF फाइल) से ईमेल कर सकते हैं। सभी प्रविष्टियां टाइप की हुई हों। लेखक अपना नाम, उम्र, पता और मोबाइल नंबर स्परष्टक रूप से लिखें। साथ ही एक सत्याकपन पत्र भी सलंग्न करें जिसमें स्प ष्टम हो कि यह रचना उसकी मौलिक रचना है। प्रतियोगिता केवल 18 से 25 आयु वर्ग के युवा लेखकों के लिए है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स