होम / मीडिया फोरम / जानिए क्यों दिल्ली में मीडिया की तीन ओबी वैंस पर किया गया हमला...
जानिए क्यों दिल्ली में मीडिया की तीन ओबी वैंस पर किया गया हमला...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। मीडिया की गाड़ी पर हमला करने और लोगों धमकाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि इन आरोपियों ने सोमवार को ली-मेरिडियन होटल के बाहर पहले तो लोगों को धमकाया और फिर कुल्हाड़ी से मीडिया ब्रॉडकास्ट वैन पर हमला कर दिया, जिससे गाड़ी की खिड़की के शीशे टूट गए। पुलिस अधिकारी के
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। मीडिया की गाड़ी पर हमला करने और लोगों धमकाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि इन आरोपियों ने सोमवार को ली-मेरिडियन होटल के बाहर पहले तो लोगों को धमकाया और फिर कुल्हाड़ी से मीडिया ब्रॉडकास्ट वैन पर हमला कर दिया, जिससे गाड़ी की खिड़की के शीशे टूट गए। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी इसलिए परेशान थे क्योंकि उनका मानना है कि मीडिया ने गायों के संरक्षण के एक कार्यक्रम को ठीक से कवर नहीं किया। मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 12:10 मिनट पर पीसीआर कॉल से पुलिस को दो व्यक्तियों के बारे में खबर मिली, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पुलिस ने देखा कि दो लोगों ने मीडिया की तीन गाड़ियों के खिड़की शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर संसद मार्ग पुलिस थाने ले गई। पुलिस ने बताया, ‘पहला आरोपी तेजमय स्वरूप (40) है, जोकि ओडीसा का रहने वाला है और दूसरा आरोपी अंकित राठौर (26) है जो मध्यप्रदेश का निवासी है। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने बताया कि ये ‘गौ माता को बचाओ’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिल्ली आए थे। पुलिस के मुताबिक, मेडिकल जांच से पता चला है कि स्वरूप दिमागी हालत ठीक नहीं है। फिलहाल दोनों पुलिस हिरासत में हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स