होम / मीडिया फोरम / विरोध प्रदर्शन कवर रहे तीन फोटोजर्नलिस्ट पर चली पुलिसिया लाठी
विरोध प्रदर्शन कवर रहे तीन फोटोजर्नलिस्ट पर चली पुलिसिया लाठी
समाचार4मीडिया ब्यूरो पिछले दिनों मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रतिकार यात्रा निकाली जा रही थी, जिसे कवर रहे टाइम्स ऑफ इंडिया के वाराणसी एडिशन के फोटोजर्नलिस्ट संजय गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल इस यात्रा में हजारों लोग मौजूद थे। जुलूस के गोदौलिया पहुंचते ही कुछ अराजक तत्व
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो पिछले दिनों मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रतिकार यात्रा निकाली जा रही थी, जिसे कवर रहे टाइम्स ऑफ इंडिया के वाराणसी एडिशन के फोटोजर्नलिस्ट संजय गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल इस यात्रा में हजारों लोग मौजूद थे। जुलूस के गोदौलिया पहुंचते ही कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस की जीप और 4 बाइकों में आग लगा दी। मामला बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, कि तभी पुलिस की लाठी का शिकार फोटोजर्नलिस्ट संजय गुप्ता भी हो गए। उनके सिर पर चोंटे आईं हैं। वहीं मीडिया खबरों के मुताबिक, इस दौरान संजय गुप्ता की मदद कर रहे दो फोटोजर्नलिस्ट भी इस हंगामें का शिकार हो गए, और उन्हें भी चोटें आईं हैं। वहीं हिंसक झड़प में सुरक्षाकर्मियों ने गुप्ता के दोनों कैमरे तोड़ दिए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए एसपीजी डिविजनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स