होम / मीडिया फोरम / लाडली मीडिया अवॉर्ड से 48 मीडियाकर्मियों को किया गया सम्मानित
लाडली मीडिया अवॉर्ड से 48 मीडियाकर्मियों को किया गया सम्मानित
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पॉपुलेशन फर्स्ट और यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में जेंडर संवेदनशीलता पर लाडली मीडिया एवं विज्ञापन अवॉर्ड से 48 मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया, जिनमें राजस्थान पत्रिका समूह के 5 पत्रकार शामिल हैं। चेन्नई के डॉ. एमजीआर जानकी कॉलेज में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. एम.एस. स्वामीना
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पॉपुलेशन फर्स्ट और यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में जेंडर संवेदनशीलता पर लाडली मीडिया एवं विज्ञापन अवॉर्ड से 48 मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया, जिनमें राजस्थान पत्रिका समूह के 5 पत्रकार शामिल हैं। चेन्नई के डॉ. एमजीआर जानकी कॉलेज में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. एम.एस. स्वामीनाथन और इंडियन बैंक के महाप्रबंधक कार्तिकेयन ने यह सम्मान दिया। स्वामीनाथन ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हम बेटे-बेटियों में कोई भेद नही करें। मौजूदा समय में बेटिया किसी से कम नहीं। बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। इस अवसर पर अवार्ड की संयोजिका अनूजा गुलाटी ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करें। ऐसी बातें प्रमुखता से लिखी जाएं जिनसे लोगों में जागरूकता पैदा हो। इन्हें मिला अवॉर्ड राजस्थान पत्रिका बांसवाड़ा संस्करण के पत्रकार वरुण भट्ट को बेस्ट कॉलम (बदलाव की बयार) श्रेणी, उदयपुर संस्करण के जितेन्द्र पालीवाल, अरुण कुमार वर्मा और लक्ष्मण सिंह राठौड़ को श्रेष्ठ अभियान (मर्यादा पर) सम्मानित किया गया। इसके साथ हनुमानगढ़ के अदरीस खान को श्रेष्ठ खोजी स्टोरी (लाडी ने लूटा तो कहीं लाडी लुटी), न्यूज टुडे की टीना बैरागी को बेस्ट फीचर (नॉट फिट फॉर मैरिज) और डेली न्यूज की सुमन कछवाहा को बेस्ट न्यूजपेपर फीचर (आचार से चला विचार) श्रेणी के तहत दिया गया। अरुण वर्मा फिलहाल बांसवाड़ा संस्करण में कार्यरत है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स