होम / मीडिया फोरम / विरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर 92.7 BIG FM लाया नया कार्यक्रम
विरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर 92.7 BIG FM लाया नया कार्यक्रम
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। 92.7 बिग एफएम (92.7 BIG FM) ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance Ltd) के सौजन्य से दिग्गज क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर ‘बिग क्रिकेट हेडक्वार्टर’ (BIG Cricket Headquarter) की घोषणा की है। नौ हफ्ते तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत नौ मार्च से होगी और तीन अप्रैल 2016 को इसका समाप
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। 92.7 बिग एफएम (92.7 BIG FM) ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance Ltd) के सौजन्य से दिग्गज क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर ‘बिग क्रिकेट हेडक्वार्टर’ (BIG Cricket Headquarter) की घोषणा की है। नौ हफ्ते तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत नौ मार्च से होगी और तीन अप्रैल 2016 को इसका समापन किया जाएगा। इस कवायद के तहत हर घंटे मैच के अपडेट के साथ ही क्रिकेट की बारीकियां और कैमरे के पीछे की स्टोरी भी दर्शकों को सुनने को मिलेंगी। इस कार्यक्रम में विरेंद्र सहवाग 92.7 BIG FM के रेडियो जॉकी (RJ) प्रतीक के साथ मिलकर दर्शकों को अपने विचारों से रूबरू कराएंगे। इसके अलावा एफएम नेटवर्क अपने प्रशंसकों के लिए एक स्पेशल कॉन्टेस्ट भी आयोजित करेगा। ‘Big Cricket Expert’ के नाम से देश भर में शुरू होने वाले कॉन्टेस्ट के विजेताओं को मैच की टिकट जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा क्रिकेट प्रशंसकों को एक्सपर्ट की कैप पहनने का मौका भी मिलेगा, जहां पर श्रोता मैच के बारे में अपनी आवाज में राय भी दे सकते हैं। इस बारे में सहवाग ने कहा, ‘92.7 BIG FM के क्रिकेट हेडक्वार्टर के साथ यह मेरा दूसरा साल है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे दूसरी बार इससे जुड़ने का मौका मिला है। क्रिकेट प्रेमियों से जुड़ने के लिए मेरे लिए यह काफी अच्छा प्लेटफार्म है।’ वहीं 92.7 BIG FM के प्रवक्ता ने कहा, ‘(Cricket Ka BIG Headquarter) की अपार सफलता के बाद 92.7 BIG FM ने इसका दूसरा सीजन लॉन्च किया है। इस कवायद का उद्देश्य श्रोताओं का मनोरंजन करना है। इसके तहत श्रोता न सिर्फ शो को सुन सकते हैं बल्कि वह इसमें भाग भी ले सकते हैं।’ एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, ‘92.7 BIG FM के बिग क्रिकेट हेडक्वार्टर के साथ जुड़कर हमें काफी खुशी हो रही है। यह एक ऐसा देश है, जहां क्रिकेट काफी पसंद किया जाता है और हमें इस कैंपेन के द्वारा विरेंद्र सहवाग जैसे क्रिकेटर के साथ जुड़ने का मौका भी मिल रहा है।’ समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स