होम / मीडिया फोरम / 9XO ने लॉन्च किया नया एप, म्यूजिक के साथ फ्रेंडशिप करने का भी मिलेगा मौका
9XO ने लॉन्च किया नया एप, म्यूजिक के साथ फ्रेंडशिप करने का भी मिलेगा मौका
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। टेलिविजन चैनल 9XO ने म्यूजिक पर आधारित फ्रेंडशिप/डेटिंग एप ‘हुक’ (Hook) लॉन्च किया है। यह एंड्रॉयड (गूगल प्ले स्टोर) पर लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे आईओएस (एप्पल आई ट्यून्स) पर लॉन्च किया जाएगा। हुक एप के साथ ही 9XO ने एक शो भी लॉन्च किया है। 30 मिनट के इस शो में 10 हिट गानों की लिस्ट होग
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। टेलिविजन चैनल 9XO ने म्यूजिक पर आधारित फ्रेंडशिप/डेटिंग एप ‘हुक’ (Hook) लॉन्च किया है। यह एंड्रॉयड (गूगल प्ले स्टोर) पर लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे आईओएस (एप्पल आई ट्यून्स) पर लॉन्च किया जाएगा। हुक एप के साथ ही 9XO ने एक शो भी लॉन्च किया है। 30 मिनट के इस शो में 10 हिट गानों की लिस्ट होगी जो एप पर भी डिस्प्ले होगी। सप्ताह में सातों दिन शाम पांच बजे इस शो में बेहतरीन और नए गाने शामिल किए जाएंगे। यहां से दर्शक अपना मनपसंद गाना चुन सकेंगे और जिन अन्य लोगों ने भी उस गाने को चुना है, वे आपस में मैच कर जाएंगे। ऐसे में वे एक-दूसरे का नाम और फोटो टेलिविजन पर देख सकेंगे और ऐसे लोगों के साथ वे एप पर चैट भी कर सकेंगे। चैनल की इस नई शुरुआत के बारे में 9XO के प्रोग्रामिंग हेड क्लाइड डिसूजा (Clyde D’Souza)ने बताया, ‘9XO और हुक इसके जरिये टेलिविजन और मोबाइल के बीच एक पुल का काम करेंगे। हमारे दर्शक पहले से ही अपने मोबाइल पर बेहतरीन संगीत सुन रहे हैं और मोबाइल द्वारा एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। हुक आपके मोबाइल द्वारा म्यूजिक के माध्यम से लोगों से जुड़ने में आपकी सहायता करेगा। यहां आप हुक से म्यूजिक भी सुनेंगे और ऐसे लोगों से चैट भी कर सकेंगे जो उसी गाने को देशभर में कहीं पर भी सुन रहे हैं।’ हुक एप को सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्ट्राग्राम पर भी प्रमोट किया जाएगा। इसके अलावा इसके प्रमोशन के लिए दिल्ली और मुंबई में कॉलेज फेस्टिवल का सहारा भी लिया जाएगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स