होम / मीडिया फोरम / 'सम्मान वापसी: प्रतिरोध या पाखंड' विषय पर होगी चर्चा
'सम्मान वापसी: प्रतिरोध या पाखंड' विषय पर होगी चर्चा
<strong>समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। </strong> हिंदी वेब पोर्टल प्रवक्ता.कॉम (<a href="pravakta.com" target="_blank">pravakta.com</a>) 29 अक्टूबर को एक संगोष्ठी का आयोजन करेगा, जिसका विषय 'सम्मान वापसी: प्रतिरोध या पाखंड' होगा। दरअसल सम्मान वापसी पर उठे विवाद के बाद देश में विरोध और समर्थन का एक विमर्श चल पड़ा है। इसी विमर्श को केंद्र में रखते हुए
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
हिंदी वेब पोर्टल प्रवक्ता.कॉम (pravakta.com) 29 अक्टूबर को एक संगोष्ठी का आयोजन करेगा, जिसका विषय 'सम्मान वापसी: प्रतिरोध या पाखंड' होगा।
दरअसल सम्मान वापसी पर उठे विवाद के बाद देश में विरोध और समर्थन का एक विमर्श चल पड़ा है। इसी विमर्श को केंद्र में रखते हुए ही वेबपोर्टल इस तरह की संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है।
संगोष्ठी का आयोजन शाम 5:00 बजे दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित हिंदी भवन सभागार में होगा।
हाल में जिस प्रकार से साहित्य अकदामी सम्मान वापसी का जो विमर्श पूरे देश में खड़ा हुआ है, उसने इस बहस को जन्म दिया है कि क्या साहित्यकारों का यह कदम किसी विचारधारा के पूर्वाग्रह से प्रेरित है अथवा यह महज एक राजनीतिक विरोध है? चूंकि सम्मान वापसी की शुरुआत से ही इसका विरोध करते हुए डॉ. नामवर सिंह, राम दरश मिश्र व चित्रा मुदगल जैसे प्रख्यात साहित्यकारों ने इसको सस्ती लोकप्रियता पाने का जरिया बताया है। ऐसे में प्रवक्ता.कॉम ‘सम्मान वापसी: प्रतिरोध या पाखंड’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन कर इस विषय पर एक खुली बहस का मंच उपलब्ध करा रहा है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स