होम / मीडिया फोरम / खुद को बताया दिल्ली में क्राइम रिपोर्टर, की 40 हजार की मांग
खुद को बताया दिल्ली में क्राइम रिपोर्टर, की 40 हजार की मांग
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पंजाब के राजपुरा क्षेत्र से खबर है कि यहां सिटीपुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान रविंदर ठाकुर निवासी कैलाशपुरी नाभा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिटी थाना के एसएचओ शमिंद्र सिंह ने बताया कि महिंद्रगंज निवासी सुरेंदर शर्मा
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पंजाब के राजपुरा क्षेत्र से खबर है कि यहां सिटीपुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान रविंदर ठाकुर निवासी कैलाशपुरी नाभा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिटी थाना के एसएचओ शमिंद्र सिंह ने बताया कि महिंद्रगंज निवासी सुरेंदर शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह रेलवे स्टेशन के बाहर शर्मा ढ़ाबा चलाता है। उसके पास नाभा निवासी विक्रम ठाकुर खाना खाने के लिए आया। खाने के बाद काउंटर पर आकर सुरेंदर के पास आकर कहने लगा कि आपकी सब्जी में से लोहे की कील निकली है, जो उसके मुंह पर लगी है वह दिल्ली में क्राइम रिपोर्टर है। इस मामले की खबर टीवी चैनल पर चलवा देगा। ये सुनकर सुरेंदर ने उसकी मिन्नतें की तो आरोपी ने 40 हजार रुपए मांगे। सुरेंदर के मना करने पर सौदेबाजी करते हुए 10 हजार रुपए मांगने लगा। शिकायत के अनुसार आरोपी ने 4500 रुपए ले लिए और बाकी पैसे अगले दिन देने को कहा। इस दौरान सुरेंदर ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। तय समय पर मंगलवार को उक्त व्यक्ति जैसे ही पैसे लेने पहुंचा, सिटी पुलिस की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स